अलग-अलग टाइम पर जेबकतरों ने ऑटो सवार दो दाल व्यापारियों की काटी जेब

पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को किया गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

BAREILLY: सिटी के ऑटो चालकों का नाम लगातार क्रिमिनल एक्टिविटीज में सामने आ रहा है लेकिन पुलिस ऑटो वालों का वैरीफिकेशन नहीं करा रही है। ट्यूजडे को भी एक ही ऑटो में अलग-अलग टाइम पर दो दाल व्यापारियों की जेब काट ली गई। एक व्यापारी ने टेंपो वाले को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली। टेंपो वाले को देखकर दूसरे व्यापारी ने भी उसको पहचान लिया। दोनों पीडि़त व्यापारी पड़ोसी ही निकले। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी टेंपो ड्राइवर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ड्राइवर के साथियों की तलाश में जुट गई है।

सिटी स्टेशन से बैठे थे टेंपों में

दाल व्यापारी लेखराज किछा का रहने वाला है। ट्यूजडे सुबह करीब साढ़े दस बजे वह बरेली दाल खरीदने के लिए आया। सिटी स्टेशन से उसने श्यामगंज के लिए ऑटो पकड़ा। ऑटो में कई और युवक आकर बैठ गए। टेंपो वाला उसे सीधे श्यामगंज ना ले जाकर रोडवेज, सैटेलाइट व पीलीभीत रोड पर घुमाते हुए श्यामगंज ले गया। जब वह उतरे तो पता चला कि उनकी जेब में रखे फ्0 हजार रुपए किसी ने जेब काटकर निकाल लिए। वह अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे।

इशारा मिलते ही कूद पड़े

लेखराज के गांव का ही चेतराम भी दाल खरीदने के लिए बरेली आया। चेतराम ने बताया कि जब वह सिटी स्टेशन पर उतरे तो ऑटो ड्राइवर ने उन्हें तीन अन्य युवकों के साथ बैठा लिया। रास्ते में एक युवक ने उनकी पॉकेट के ऊपर थैला रख दिया। उन्होंने हटाने के लिए कहा तो युवक बोला कि अभी बस उतरने वाला हूं। कुछ दूर चौपुला चौराहा के पास ड्राइवर ने अचानक इशारा मिलते ही टेंपो स्लो किया, जिससे तीन युवक नीचे कूद गए। उनका कहना है कि युवक पास में ही डिवाइडर की दूसरी ओर खड़ी बाइक पर बैठकर भागे। वह समझ गए कि उनकी जेब कट गई है, इसलिए उन्होंने टेंपो ड्राइवर को पकड़ लिया। जेब कतरे उनकी पॉकेट से भ्0 हजार रुपए ले गए हैं। जब ड्राइवर को कोतवाली लाया गया तो लेखराज ने भी उसे पहचान लिया।