वोट दिया तो फीस होगी आधी
भारतीय बाल रोग अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। अतुल अग्रवाल ने एक यूनीक पहल करते हुए घोषणा की है कि जो महिलाएं वोट कास्ट करेंगी उनके बच्चों को वह ओपीडी में आधी फीस पर देखेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल वह बरेली इलेक्शन में महिला वोटर्स का कंट्रीब्यूशन बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने क्लीनिक की ओपीडी में 3 मार्च से 10 मार्च तक यह सहूलियत देने का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके अलावा बरेली के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। रवि खन्ना ने भी क्लीनिक में बीमार बच्चों के साथ आई महिलाओं को फीस में कंसेशन देने की बात कही। उन्होंने बताया कि देश का डेवलपमेंट अच्छी गवर्नमेंट पर निर्भर करता है। ऐेसे में जरूरी है कि हम सिटीजन घर से निकले और वोट करें। डॉ। खन्ना ने फीस में 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। इसके लिए बस महिला को अपनी अंगुली पर इलेक्शन की स्याही दिखानी होगी। बरेली डेंटल क्लीनिक के डॉ। योगेश जाकड़ ने बताया कि सिटी कई समस्याओं से जूझ रही है। इलेक्शन में वोटर परसेंटेज में बढ़ोतरी ही अच्छे भविष्य की कुंजी है। उन्होंने बताया कि वह उन बच्चों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे जिनके पेरेंट ने वोट कास्ट किया है।
वोट करें और हबीब से कराएं ट्रिमिंग
एक टाइम था जब एवेयरनेस प्रोग्राम के लिए सबकी निगाहें सरकारी महकमे की तरफ ही उठती थी, लेकिन अब समय आ गया है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे और सोशल वेलफेयर में कंट्रिब्यूट करें। यह कहना है जावेद हबीब हेयर ड्रेसर के सुमित भारद्धाज का। उन्होंने बताया कि सिटी के लिए अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी को निभाते हुए वह जेंट्स कस्टमर को 500 से ज्यादा के बिल पर 5 प्रतिशत और गल्र्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट आफर कर रहे है। इसके लिए कन्ज्यूमर को जावेद हबीब आकर अपनी अंगुली पर इलेक्शन इंक दिखानी होगी।
Fast food पर flat discount
फैमिली संग रेस्टोरेंट के फास्ट फूड का मजा उठाना है, इसके लिए आपको कुछ खास नहीं बस वोट कास्ट करना है। सिटी के रेस्टोरेंट के काउंटर पर वोट कास्टिंग के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाकर आप डिस्काउंट क्लेम कर सकते हैं। होटल डिप्लोमेट इंटरनेशनल के एमडी राजीव गुप्ता ने अपने रेस्टोरेंट बीकानेर में फ्लैट 10 प्रतिशत के डिस्काउंट की एनाउंसमेंट की है। उन्होंने बताया कि पिछले लोक सभा चुनाव में भी उन्होंने वोट कास्ट करने वाले कस्टमर्स को फ्लैट डिस्काउंट प्रोवाइड किया था। इस बार भी कंज्यूमर्स को वोट कास्ट करने पर डिसकाउंट अलाउ करने की तैयारी कर रहे हैं.
Puppy बीमार है फिक्र नहीं बस वोट डालो
पेट क्लीनिक के डॉ। अभय तिलक ने बताया कि बरेली में बढ़ रहे क्राइम और गिर रही सोशल वैल्यूज के लिए सिटी को साफ छवि की गवर्नमेंट की रिक्वायरमेंट है। यह रिक्वायरमेंट तब ही पूरी हो सकती है जब बरेलियंस बढ़-चढ़कर वोट करें। उन्होंने बताया कि वह उन सभी कस्टमर्स को डिस्काउंट प्रोवाइड करेंगे जो वोट कास्ट कर रहे हैं। इसके लिए बस कस्टमर को क्लीनिक पर इलेक्शन इंक उंगली पर शो करनी होगी। डिस्काउंट के अलावा वह ऐसे कस्टमर को वरीयता से देखेंगे भी जिन्होंने वोट कास्ट किया हो। वहीं खुशबू नर्सरी के ओनर सचिन ने बताया कि वह सभी पौधों की सेल पर वोटर्स को डिस्काउंट देंगे। वोट कास्ट करने वाले कस्टमर को 5 प्रतिशत डिस्काउंट पर प्लांट सेल किए जाएंगे।
खरीदारी, वो भी सस्ते में
कुतुबखाना स्थित क्वालिटी शॉप के ओनर फईम अपनी शॉप के जरिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले से दुकान के पर्चों पर वोट करो की मुहर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनकी शॉप पर चुनाव में वोट कास्ट करने के बाद जो भी कस्टमर पहले हफ्ते में आएगा उसे खरीद पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। बरेली में वोटर्स को जागरूक करना ही उनका ध्येय है। उनका कहना है कि बरेली में टूटी-फूटी सड़कों, मेडिकल फैसिलिटी और एजुकेशन के स्तर में सुधार के लिए अच्छी सरकार की सख्त जरूरत है। सिकलापुर स्थित शिव फर्नीचर हाउस के ओनर शिव कुमार अपने कंज्यूमर्स को खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्य स्टेट की तरह यूपी में भी वोटर्स की संख्या बढऩी चाहिए।
पिछले लोक सभा चुनाव में हमने रेस्टोरेंट में आने वाले गेस्ट को डिस्काउंट दिया था। इस बार भी ऐसा ही होगा। पहले लोग सोचते थे कि वोट देकर क्या होगा लेकिन अब वक्त आ गया है जब लोग समझे कि वोट देकर ही सोशल चेंजेज आएंगे।
-राजीव गुप्ता,एमडी, होटल डिप्लोमेंट
एक बुरी सरकार को पांच साल तक झेलने से बेहतर है कि हम वोट कास्ट करें। बरेली सिटी की प्रॉब्लम्स को जड़ से खत्म करने के लिए हर सिटीजन को घर से निकलकर वोट जरूर कास्ट करना चाहिए। आखिर यह हमारी ही जिंदगी का सवाल है.
-सुमित भारद्धाज,जावेद हबीब