-पीएनजी सप्लाई के लिए साल भर पहले डाली लाइन, नहीं दिए कनेक्शन

-निगम ने रोड कटिंग पर मांगे 1 करोड़, गेल ने काम बीच में छोड़ा अधूरा

BAREILLY: बरेली में पाइप्ड नेचुरल गैस, पीएनजी से रसोई घर में चूल्हा जलाने का अरमान कई परिवारों के लिए साल भर से सपना बना हुआ है। रामपुर गार्डेन एरिया में इसके लिए बिछाई गई पाइप लाइन भी इन परिवारों को लंबे अरसे से मुंह चिढ़ा रही है। गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से साल भर पहले रामपुर-सिविल लाइंस में पीएनजी सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली गई थी। इसके लिए कई परिवारों से कनेक्शन चार्जेस के तौर पर भ्000 से क्0,000 हजार रुपए भी लिए गए, लेकिन रोड कटिंग पर निगम से विवाद होते ही पूरी परियोजना ही अधर में छोड़ गए।

क् करोड़ बना विवाद

गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से पीएनजी सप्लाई के लिए डाली गई पाइप लाइन से निगम की सड़कों को नुकसान पहुंचा। निगम ने रोड कटिंग के मुआवजे के तौर पर गेल से एक करोड़ रुपए की डिमांड की। यहीं से गेल का खेल शुरू हुआ। मेयर डॉ। आईएस तोमर के मुताबिक सैंकड़ों परिवारों से कनेक्शन चार्जेस लेने के बावजूद गेल ने बिना सप्लाई दिए काम बीच में अधूरा छोड़ दिया। सिर्फ कुछ ही परिवारों को गैस की सप्लाई जारी हो सकी। निगम ने गेल से दोबारा इस मसले पर बात करने को कहा भी साथ ही पीडब्ल्यूडी की ओर से रिवाइज्ड मुआवजा भी तैयार कराया गया, लेकिन बात न बनी।

कंप्लेन फॉर्म देने अाई रिलायंस

शहर को ब्-जी गड्ढों में धकेलने वाली रिलायंस टेलीकॉम के खिलाफ पब्लिक में नाराजगी बढ़ती जा रही है। थर्सडे को निगम में पहुंचे रिलायंस के रिप्रेजेंटेटिव से पार्षर्दो ने कड़े शब्दों में नाराजगी जताई। मेयर ने भी शहर में बने गड्ढों को प्रॉपर्ली न भरे जाने पर पेनाल्टी लगाने की बात कही। इस पर रिलायंस रिप्रेजेंटेटिव ने मानकों के तहत काम न होने पर पेनाल्टी लगाने पर मंजूरी जताई। साथ ही पार्षदों को गड्ढे न भरे जाने पर शिकायतों के लिए कंप्लेंट फॉर्म भी दिए और भरोसा जताया कि फ् दिन में काम पूरा होगा।

एड्रेस सही, निगम की गल्ती

रोड कटिंग पर मानकों के तहत काम न होने पर नगर निगम ने रिलायंस के खिलाफ कुछ दिन पहले फ् लाख का जुर्माना लगाया था। निगम की ओर रिलायंस के नोएडा ऑफिस डाक से इस बाबत नोटिस भी भेजी गई। लेकिन पिछले दिनों यह डाक पता सही न होने से वापस आ गई थी। थर्सडे को निगम पहुंचे रिलायंस रिप्रेजेंटेटिव ने ऑफिस के गलत पते वाले आरोपों को खारिज किया। निगम को रोड कटिंग के किए गए पेमेंट लेटर में रिलायंस का पता आईबीसीएल 7 बी, थर्ड फ्लोर, इफको रोड, सेक्टर -क्8 गुड़गांव, हरियाणा दिया गया है। रिलायंस रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि गलत पते के लिए निगम का खंडन नहीं कर सकते, लेकिन हमारे डॉक्यूमेंट में ऑफिस का पता सही दिया गया था।