(बरेली ब्यूरो)। सीबीगंज के परसाखेड़ा के एक प्लाईवुड कारोबारी की थर्सडे रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कारोबारी का शव फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एएनए कालेज रोड पर उनकी कार के अंदर ही सुबह को बरामद हुआ। घटना की जानकारी पर एसएसपी, एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल, सीओ, फारेंसिक टीम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें उनकी धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, बाएं हाथ व मुंह में गंभीर चोटें मिली है। सिर पर धारदार हथियार से मौत हो जाने तक हमला किया गया। मृतक के स्वजन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
परसाखेड़ा में हैं फैक्ट्री
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निवासी संजीव गर्ग की परसाखेड़ा में रोड नंबर चार पर महावीर इंडस्ट्रीज के नाम से प्लाईवुड फैक्ट्री है। गुरुवार शाम संजीव फैक्ट्री से कार लेकर घर के लिए निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। इसी बीच रात नौ बजे उनके बेटे डॉ। शुभम गर्ग की उनसे फोन पर बात हुई और उन्होंने कुछ देर में घर आने की बात कही। देर रात तक जब संजीव घर नहीं पहुंचे तो शुभम रात करीब दो बजे फैक्ट्री पहुंचे, लेकिन वह फैक्ट्री में भी नहीं मिले। कर्मचारियों ने बताया कि वह शाम को ही कार लेकर निकल गए थे। इसके बाद स्वजन लगातार उनके फोन पर संपर्क करते रहे, लेकिन उनका फोन नहीं लगा न ही कोई जानकारी हो सकी। वहीं शुक्रवार सुबह कार में ही सडक़ किनारे उनका शव मिलने के बाद खलबली मच गई। जानकारी पर एसएसपी रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, फारेंसिक टीम, सीओ मीरगंज आदि मौके पर पहुंचे। कारोबारी रात को जब घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे ने उनकी गाड़ी में लगी जीपीएस के माध्यम से उनकी लोकेशन ट्रैस कर ली।
2018 में भी हुआ था उद्यमी पर हमला
उद्यमी संजीव गर्ग पर 2018 में भी कर्मचारी नगर के पास जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें आरोपित उन्हीं का एक करीबी रिश्तेदार निकला था। मामला पारिवारिक होने के चलते उसे आपस में ही सुलझा दिया गया था लेकिन लोग इस मामले को संपत्ति विवाद से जोडक़र देख रहे थे।
काल डिटेल खोलेगी राज
मृतक उद्यमी संजीव गर्ग की काल डिटेल खंगालना पुलिस ने शुरू कर दिया है। पुलिस उनके सीडीआर रिकार्ड निकलवा रही है। जिससे पता चलेगा कि अंतिम बार उन्होंने किस से बात की और कौन-कौन लोग इस बीच उनके संपर्क में रहें। वहीं पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। वही घटनास्थल देखकर पुलिस का मानना है कि पूरे हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। वही फतेहगंज पश्चिमी पुलिस पूरे मामले में संपत्ति विवाद समेत अन्य कई एंगल पर काम कर रही है। जिसके लिए अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं।
आईआईए के सदस्य थे उद्यमी
मृतक संजीव गर्ग इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए के सदस्य थे। जब शहर व परसाखेड़ा के अन्य उद्यमियों ने इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो वह तुरंत ही उनके प्रेम नगर स्थित निवास पर पहुंचना शुरू हो गए। वहीं घटना के बाद कुछ रिश्तेदार फैक्ट्री में भी पहुंचे।
साढू के बेटों पर जताया शक
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उद्यमी संजीव का एक बेटा डॉ। शुभम गर्ग है। जो कि एक अस्पताल में प्रैक्टिस करता है। फैक्ट्री का काम संजीव स्वयं देखते थे। कर्मचारियों ने बताया कि बाबूजी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन साढू के दो बेटे पहले यहां रहते थे और फैक्ट्री संभालते थे, लेकिन किसी वजह से एक साल पहले उन्हें निकाल दिया था। जिन पर सभी ने संदेह जताया है। वहीं पुलिस को गाड़ी से दो छोटे बैग, एक चश्मा व पर्स मिला है।
कार का शीशा व गेट खोलने का हत्था मिला टूटा
कार का सामने का शीशा टूटा होने के साथ ही गेट खोलने के लिए बाहर से बना हत्था भी टूटा मिला। माना जा रहा है कि उद्यमी द्वारा गाड़ी न खोलने पर हमलावरों द्वारा पहले कार का शीशा तोडऩे व गेट खोलने को लेकर काफी झड़प हुई होगी। जिसमें दोनों चीजें टूट गई।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने जब कार में शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और आगे की जांच शुरु कर दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उसके बाद पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने मौके पर डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना की जांच शुरु की ।
हत्या की जताई आशंका
मृतक के बेटे शिवम गर्ग
ने हत्या आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कवायद में जुटी है। मृतक के परिवार में बेटा व पत्नी है। बेटा निजी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। पुलिस की जांच के दौरान कार से दो छोटे-छोटे बैग और एक चश्मा मिला है। घटनास्थल पर मौजूद
कर्मचारियों का यह कहना
कर्मचारियों के मुताबिक फैक्ट्री का सारा काम संजीव ही देखते थे। कुछ वर्ष पहले उनके साढ़ू के दो बेटे फैक्ट्री में रहते थे। लेकिन किसी वजह से उनको फैक्ट्री से भगा दिया गया था। इसके अलावा संजीव की किसी
से कोई दुश्मनी नहीं थी।
वर्जन
उद्यमी संजीव गर्ग का फतेहगंज पश्चिमी के पास सडक़ किनारे उनकी ही कार में शव मिला है। मृतक के स्वजन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फैक्ट्री के कई कर्मचारियों व उनके रिश्तेदारों से कई जानकारी मिली है। जल्द मामले के आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज जाएंगे।
- रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसएसपी