- 23 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्लाटों की बिक्री करेगा बीडीए

- गेटबंद कालोनियों में होगा पार्क, चौड़ी सड़कें, अंडरग्राउंड लाइनों की सुविधा

10-जून से शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया

25-जून तक करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

80-से 250 वर्ग मीटर के हैं प्लाट

2-कॉलोनियों में करीब 5 सौ प्लाट हैं

38-हजार वर्ग मीटर का एक पार्क कॉलोनी में होगा

बरेली : रामगंगा नगर आवासीय योजना में बीडीए की महत्वाकांक्षी गेटबंद टाउनशिप गंगा और नर्मदा के प्लाट दस जून से बिकने शुरू होंगे। इसके लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने रेट तय कर दिए हैं। इन गेटबंद कालोनियों में तमाम सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।

मिलेंगी सुविधाएं

बरेली विकास प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना में तीन गेटबंद टाउनशिप गंगा, नर्मदा और कावेरी तैयार कर रहा है। पहले चरण में गंगा और नर्मदा टाउनशिप बनाई जानी है। इन दोनों टाउनशिप में प्लाटों की बु¨कग के लिए बीडीए दस जून से रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। इन दोनों कालोनियों में प्लाट लेने केच् इच्छुक लोग 25 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यहां 80 से लेकर 250 वर्ग मीटर के करीब पांच सौ प्लाट तैयार किए जाएंगे। बीडीए ने प्लाट के रेट 23 हजार रुपये वर्ग मीटर तय किए हैं। रजिस्ट्रेशन आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से किए जा सकेंगे। आफलाइन आवेदन के लिए आवेदन के लिए पंजीकरण पुस्तिका पंजाब नेशनल बैंक की राजेंद्र नगर शाखा से मिलेंगे। आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्राधिकरण की वेबसाइट बीडीएआइएनएफओ डॉट ओआरजी पर भी किए जा सकते हैं।

गेटबंद कालोनियों में यह मिलेंगी सुविधाएं

गंगा कालोनी के सामने करीब 38 हजार वर्ग मीटर का पार्क है। अन्य दोनों टाउनशिप के अंदर कई पार्क हैं। इसके साथ ही टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात होंगे। वहां चौड़ी सड़कें और पानी, बिजली, सीवर समेत अन्य लाइनें भूमिगत कराई जा रही हैं।

रामगंगा नगर आवासीय योजना में गेटबंद कालोनी गंगा और नर्मदा के प्लाटों की बिक्री दस जून से शुरू होगी। आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके रेट भी तय कर दिए गए हैं। ये दोनों कालोनियां आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।

जो¨गदर सिंह, उपाध्यक्ष, बीडीए