किराए की थी कार
सुभाष नगर निवासी सुशील सक्सेना की इंडिका कार किराए पर चलती है। संडे नाइट सुशील का ड्राइवर कार में तीन लोगों को बिठाकर बरेली वापस आ रहा था। उसने शराब पी रखी थी। बदायूं रोड पर देवचरा के पास अचानक आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिए। इससे कार ट्रक के पीछे जा घुसी और फंस गई. ट्रक के ड्राइवर लईक ने बताया कि एक अन्य ट्रक उनके सामने आ गया था। जिसकी वजह से उन्होंने बे्रक लगाए थे। ब्रेक लगाने पर उन्हें टक्कर की आवाज तो सुनाई दी थी लेकिन उन्होंने सोचा कि कोई और गाड़ी टकराई होगी और गाड़ी आगे बढ़ा ली।
फोन से दी सूचना
करीब तीन किमी बाद रामगंगा के पास कुछ ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर। कार में तीन सवारियां बैठी थीं और ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। ड्राइवर को मामूली चोट आई थी बाकी लोग सुरक्षित थे। एसओ सुभाषनगर रंजीत सिंह यादव ने बताया कि कार के मालिक सुशील कुमार ने रात में फोन से कार के ट्रक के पीछे फंसे होने की सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर कार को ट्रक से अगल कराया। । दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद उन्हे छोड़ दिया गया।