-प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गो में ऑर्गनाइज की गई थी
BAREILLY: साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय द्वारा ऑर्गनाइज इंटर कॉलेजेज शूटिंग प्रतियोगिता में बरेली के कॉलेजेज का जलवा रहा। बरेली के खिलाडि़यों ने सटीक निशाना दागा। आरयू के स्टेडियम में यह प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गो में ऑर्गनाइज की गई थी। महिला वर्ग में आरएलएस, पीलीभीत, साहू राम स्वरूप, बीसीबी, हिंदु कॉलेज मुरादाबाद और आरबीए राजकीय कॉलेज, गजरौला की टीम ने प्रतिभाग किया। वहीं पुरुष वर्ग में बीसीबी, राजकीय रजा कॉलेज, रामपुर, केजीके, मुरादाबाद, आरबीए राजकीय कॉलेज, गजरौला, और रीजनल कॉलेज, बरेली की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने किया। जबकि समापन रजिस्ट्रार एके सिंह और स्पोर्ट्स सेक्रेट्री प्रो। एके जैतली ने किया। इस ऑकेजन पर साहू राम स्वरूप की प्रिंसिपल डॉ। शशि बाला राठी, क्रीड़ा प्रभारी ज्योति शर्मा समेत कई मौजूद रहे।
ये रहे विनर्स
प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के एयर राइफल और पिस्टल इवेंट्स हुए। एयर राइफल इवेंट के पुरुष वर्ग में खुसरो कॉलेज के रूवल महेश्वरी ने फर्स्ट प्राइज जीता। जबकि रीजनल कॉलेज के अंकित ने सेकेंड और बीसीबी के पंकज यादव ने थर्ड प्राइज जीता। इसी वर्ग के पिस्टल इवेंट में फर्स्ट प्राइज आरयू के मिसयार खान के नाम रहा। जबकि सेकेंड प्राइज आरबीए के मोहित दबास और थर्ड प्राइज आरबीए के मोहित कुमार को दिया गया। महिला वर्ग के एयर राइफल इवेंट का फर्स्ट प्राइज हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद की योगिता ने जीता। जबकि सेकेंड प्लेस पर बीसीबी की खुशबू, और थर्ड प्राइज पर आरबीए की रितु रही। इसी वर्ग के पिस्टल इवेंट में बीसीबी की लवी यादव ने फर्स्ट प्राइज जीता। जबकि हिंदू कॉलेज की श्रृगारिका नागर को सेकेंड और साहू राम स्वरूप की मुशरत बी को थर्ड प्राइज दिया गया।