डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट 9 दिन की छुट्टी पर

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में क्म् जून से फिजीशियन ही हार्ट पेशेंट्स का दर्द दूर करने और उनका इलाज करने की फॉर्मेलिटी निभाएंगे। वजह डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मंडल के इकलौते कॉर्डियोलोजिस्ट क्भ् से ख्फ् जून तक छुट्टियों पर जा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल समेत पूरे मंडल में कॉर्डियोलोजिस्ट के तौर पर एक ही डॉक्टर वीपी भारद्वाज हैं। उनकी गैर मौजूदगी में ऑप्शन में कोई दूसरा कॉर्डियोलोजिस्ट न होने पर सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी ने फिजीशियन डॉ। आरके केडिया को हार्ट पेशेंट्स को देखने की जिम्मेदारी सौंपी है। जानकारों का कहना है कि हार्ट की बीमारियों में एक फिजीशियन की स्किल्स इलाज में कारगर नहीं हो सकेंगी। यह महज पेशेंट्स के लिए फॉर्मेलिटी साबित होगी। खुद सीएमएस ने कोई दूसरा कारगर ऑप्शन न हो पाने की मजबूरी जताई है।

फिर कमराबदर हुए डॉ। श्रीकृष्ण

पहले एडी हेल्थ और फिर राज्यमंत्री के निर्देश पर ओपीडी में फिजिशियन से इतर बच्चा रूम में ट्रांसफर हुए डॉ। श्रीकृष्ण एक बार फिर कमरा बदर किए जा रहे हैं। रेबीज इंजेक्शन रूम में बदलाव किए जाने की वजह से उन्हें फिर से अपना ठौर बदलना पड़ रहा है। पीडियाट्रिशियन होने के बावजूद डॉ। श्रीकृष्ण को पूर्व सीएमएस ने शासनादेश के तहत फिजीशियन के तौर पर ओपीडी में रखा था। बच्चों के इलाज के लिए उन्हें ओपीडी के फ‌र्स्ट फ्लोर में रूम नं। फ् मं जगह मिली। फ्राइडे को सीएमएस ने रूम नं। म् में चल रहे रेबीज इंजेक्शन को बदल कर ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर में रूम नं। क्8 में शिफ्ट कर दिया हैं। वहीं डॉ। श्रीकृष्ण को रेबीज वाला पुराना रूम म् नं। अलॉट किया है।