ढेरों variety

रामपुर रजा लाइब्रेरी, आला हजरत बरेलवी दरगाह, दारुल उलूम अगर डाक टिकट पर देखने को मिले तो क्या बात है। अगर आपको इन ऐतिहासिक इमारतों को डाक टिकटों पर देखना हो तो बिशप कॉलेज का रुख करें। प्रदर्शनी में पहुंचे लखनऊ जीपीओ के रमेश ने बताया कि प्रदर्शनी में डाक टिकटों की ढेरों वैराइटी मौजूद हैं। प्रदर्शनी में जाट रेजिमेंट के पोस्ट स्टाम्प समेत तरह-तरह के पोस्टकार्ड प्रदर्शित किए गए हैं।

Bareillians on my stamp

फिलेटेलिक प्रदर्शनी के पहले ही दिन बरेलियंस ने माई स्टाम्प का जमकर लाभ उठाया। पहले दिन 20 बरेलियंस पोस्टल डिपार्टमेंट के माई स्टाम्प पर नजर आए। लखनऊ डाक विभाग के अधिकारी रमेश ने बताया कि बरेलियंस में इस सुविधा के लिए काफी उत्साह है। इस फैसिलिटी का शुभारम्भ रुहेलखंड विवि के कुलपति एसपी गौतम ने किया। उन्होंने माई स्टाम्प बनवाया। पेशे से बैंक इंप्लॉई अनिल कटियार शाहजहांपुर से बरेली में माई स्टाम्प बनवाने आए थे। उन्होंने बताया कि डाक टिकटों का उन्हें बचपन से शौक रहा है। पिछले 20 साल से वह पोस्टल स्टाम्प कलेक्ट कर रहे हैं। उनके पास 7 हजार से ज्यादा पोस्टल स्टाम्प हैं। इसमें कुछ ऑस्ट्रिया के कपड़े पर स्टाम्प, एल्यूमिनियम की शीट पर बने डाक टिकट और गोल्ड शीट पर बने पोस्ट स्टाम्प हैं।