बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने प्री पीएचडी कोर्स वर्क का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही एमएससी नर्सिंग की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं व बीएससी नर्सिंग की परीक्षाओं की की डेटशीट भी जारी कर दी है। एमजेपीआरयू ने बीएड, एमएड, व बीएलएड के परीक्षा फार्म फिल करने के लिए अब 30 जून तक का मौका दिया है। जबकि परीक्षा शुल्क 15 जुलाई तक जमा कर सकेंगे, फार्म अप्रूवल 17 जुलाई तक किए जा सकेंगे। इसके साथ ही एमबीबीएस के परीक्षा फार्म दो जुलाई से भरे भरने के लिए शेड्यूल जारी किया है। एमजेपीआरयू की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स परीक्षा फार्म फिल करने और फीस जमा करने का काम पूरा कर सकते हैं।


प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का परिणाम जारी
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मंगलवार दोपहर प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा-2021 का इतिहास, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, सीएसआइटी, दर्शनशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी, संस्कृत, उर्दू, सांख्यिकी, गणित, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और राजनीतिशास्त्र का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरङ्क्षवद ने बताया कि परीक्षा परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एमएमसी नर्सिंग की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 13 जुलाई से
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष बैच 2019 की सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 13 जुलाई से 16 जुलाई तक दूसरी पाली पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। परीक्षा कार्यक्रम का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

बीएससी नर्सिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी
एमजेपी रुविवि ने बीएससी नर्सिंग का मंगलवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 11 जुलाई से 21 जुलाई तक होंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

बीएड, एमएड व बीएलएड के परीक्षा फार्म 30 से भरे
रुविवि ने बीएड, एमएड, बीएलएड के संस्थागत, भूतपूर्व व बीपीएड संस्थागत, परीक्षा सुधार 2022 के छात्रों के परीक्षा फार्म भरने का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरङ्क्षवद की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक छात्र आनलाइन परीक्षा फार्म के लिए आवेदन 30 जून से विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.द्वद्भश्चह्म्ह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ/शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्ग3ड्डद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठ द्घशह्म्द्व तथा द्ग3ड्डद्व.द्वद्भश्चह्म्ह्वशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा शुल्क छात्र आनलाइन 15 जुलाई तक जमा कर सकेंगे। वहीं परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने व महाविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को आनलाइन अप्रूव करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है।

एमबीबीएस के परीक्षा फार्म दो जुलाई से भरे जाएंगे
रुविवि ने एमडी, एमएस परीक्षा एवं एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल पूरक परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र दो जुलाई से विवि की वेबसाइट 222.द्वद्भश्चह्म्ह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ/शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्ग3ड्डद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठ द्घशह्म्द्व तथा द्ग3ड्डद्व.द्वद्भश्चह्म्ह्वशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा शुल्क छात्रों को आनलाइन छह जुलाई तक जमा करना होगा। वहीं अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा करने व महाविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को आनलाइन अप्रूव करने की अंतिम तारीख सात जुलाई है। कालेजों को आनलाइन परीक्षा फार्म भलीभांति परीक्षण कर ही सत्यापित कर विश्वविद्यालय को आनलाइन अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया है। आवेदन पत्र की हार्डकापी विवि में व्यक्तिगत अथवा डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं होगी।

रुविवि के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में निजी एजेंसी के माध्यम से लगे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अभी तक मई माह का वेतन नहीं मिला है। इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने छात्र नेता उपेंद्र पटेल के साथ कुलसचिव और वित्त अधिकारी को ज्ञापन दिया। उपेंद्र ने कहा कि लगभग 200 कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन और पीएफ का लाभ नहीं दिए जाने की श्रम विभाग आदि में शिकायत की थी। शिकायत में एजेंसी को दोषी भी पाया गया है। एजेंसी कर्मचारियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है। इसलिए उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों को तो तीन-तीन महीने से वेतन नहीं दिया है। कर्मचारियों ने जल्द वेतन दिलाने और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं भुगतान न होने की स्थिति में कार्य बहिष्कार करने की भी बात कही।