-पीजी डिग्री धारक कैंडिडेट्स के हाथ लगी मायूसी
-एजुकेशन में पीएचडी के लिए काउंसलिंग 12 दिसम्बर को
BAREILLY: आरयू के शिक्षा शास्त्र की पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए नॉन नेट व जेआरएफ वाले कैंडिडेट्स पूरे प्रोसेस से ही बाहर हो गए हैं। वेडनसडे को डिक्लेयर हुई एजुकेशन की मेरिट में उनको जगह ही नहीं दी गई। लिस्ट के हर कैटेगरी में केवल नेट और जेआरएफ वाले स्टूडेंट्स ही शामिल हैं। जिस वजह से केवल पीजी डिग्री धारक कैंडिडेट्स को मायूसी हाथ लगी है। यूजीसी के नए रेगुलेशन के अनुसार पहले नेट और जेआरएफ कैंडिडेट्स को ही पीएचडी के लिए वरियता देनी है। वहीं एजुकेशन में अधिकांश वे ही कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं जिनकी मंशा टीचिंग जॉब की होती है। इसी वजह से इस सब्जेक्ट में अप्लाई करने वाले सबसे ज्यादा नेट व जेआरएफ कैंडिडेट्स होते हैं। आरयू ने कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल को वेबसाइट पर जारी कर दिया है। लेकिन गाइड लिस्ट जारी नहीं। जिससे खाली सीटों का पता नहीं चल पा रहा है।
वेटिंग में भी जगह नहीं मिली
जो वेटिंग लिस्ट डिक्लेयर की गई है उसमें भी केवल नेट और जेआरएफ के स्टूडेंट्स ही शामिल हैं। मेन मेरिट लिस्ट में जनरल के म्0 कैंडिडेट्स हैं। वहीं ओबीसी के फ्ख्, एससी के ख्ब् और एसटी के ख् हैं। वहीं वेटिंग लिस्ट में जनरल के फ्0, ओबीसी के क्म् और एससी के क्फ् कैंडिडेट्स हैं। ये सब भी नेट ओर जेआरएफ क्वालीफाई हैं।
क्ख् को है काउंसलिंग
एजुकेशन में पीएचडी के लिए काउंसलिंग क्ख् दिसम्बर को कंडक्ट होगी। आरयू के मल्टिपरपज हॉल में सुबह क्क् बजे से काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के समय सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ बतौर काउंसलिंग फीस फ्00 रुपए का ड्राफ्ट लाना जरूरी है। वहीं जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को कोर्स वर्क के लिए ख्भ्,000 रुपए भी जमा कराना होगा। जबकि एससी व एसटी कैंडिडेट्स को क्ख्,भ्00 रुपए जमा कराना होगा।