Achievements
B.Ed। entrance
सेशन 2011-12 का स्टेट लेवल बीएड एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी इस बार आरयू को मिली। यूनिवर्सिटी ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई। लास्ट इयर लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जो लूप होल्स छोड़े थे आरयू ने वैसी गलती नहीं की।
National Conference
बीसीबी में साल के आखिरी महीने में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑर्गनाइज की गई। इंग्लिश डिपार्टमेंट में एसोसिएशन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ इंडिया की तरफ से ऑर्गनाइज की गई इस कॉन्फ्रेंस में ऑल ओवर इंडिया से इंग्लिश के एक्सपट्र्स शामिल हुए। एसोसिएशन के इलेक्शन भी हुए।
Online library
आरयू और बीसीबी दोनों की ही लाइब्रेरी को हाइटेक करने का काम इसी साल शुरू हुआ। कैटालॉगिंग का काम चल रहा है। इसमें अभी काफी समय लगेगा लेकिन शुरुआत हो चुकी है। यह अपने शहर को एक और ग्लोबल कनेक्शन देगा।
दो convocation
आरयू में पिछले 34 साल में केवल 6 कन्वोकेशन हुए थे। 2009 में प्रो। सत्य पाल गौतम के वीसी बनने के बाद कन्वोकेशन रेग्युलर हुए। साल 2011 इस मायने में खास रहा कि इस साल दो कन्वोकेशन हुए। एक साल की शुरुआत में और एक साल के अंत में। नवंबर में हुए कन्वोकेशन में गर्वनर बीएल जोशी के साथ जेएनयू के प्रोफेसर एमेरिटस प्रो। नामवर सिंह भी शामिल हुए। इसी कन्वाकेशन में आरयू के इंटरनेशनल लेवल के जिम्नाजियम का भी एनॉग्रेशन हुआ।
Hitech admission process
बीसीबी की एडमिशन प्रॉसेस इस साल कुछ हाइटेक हुई। पहले तो शुरुआत हुई कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिशन फॉम्र्स की अवेलेबिलिटी से। बाद में एडमिशन की मेरिट भी कॉलेज की वेबसाइट पर अवेलेबल कराई गई।
Still in waiting
NAAC visit
बीसीबी में इस साल भी नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल मतलब नैक विजिट नहीं हो पाई। कहा जा रहा था कि इस साल सितंबर मेंं विजिट होगी। उसके बाद अक्टूबर में विजिट की बात हुई। फाइनली इस साल विजिट नहीं हो पाई। काफी समय से बरेली कॉलेज को इस विजिट का इंतजार है। हर बार किसी न किसी वजह से यह विजिट नहीं हो पाती। इस बार तो विजिट के लिए कॉलेज ने काफी तैयारियां भी शुरू कर दी थीं।
Ph.d entrance
आरयू में इस साल भी पीएचडी शुरू नहीं हो पाई। यूजीसी के नए नॉम्र्स के चलते यहां अगस्त 2009 से पीएचडी में रजिस्ट्रेशन बंद हैं। अब स्टेट लेवल पर पीएचडी एंट्रेंस कराया जाएगा। इसकी रेस्पॉन्सिबिलिटी फैजाबाद यूनिवर्सिटी को मिली है। अगले साल पीएचडी एंट्रेंस के बाद ही आरयू से पीएचडी पॉसिबिल हो सकेगी। पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले काफी स्टूडेंट्स यहां इसका एंट्रेंस होने का वेट कर रहे हैं।
Cafeteria still in queue
आरयू में सेशन 2011-12 शुरू होने से पहले ही कैफेटेरिया का ठेका दिया जा चुका था लेकिन इस साल भी कैफेटेरिया शुरू नहीं हो पाया। अक्टूबर में दुबारा टेंडर उठा लेकिन कैफेटेरिया नहीं शुरू हो पाया। पिछले करीब 8-9 साल से कैफेटेरिया की बिल्डिंग बनी खड़ी है और आज तक इसका यूज कैफेटेरिया की तरह नहीं हुआ।
LLM भी नहीं
बीसीबी में पिछले 10 साल से एलएलएम शुरू करने की कोशिश चल रही है जो इस साल भी पूरी नहीं हो पाई। अब नेक्स्ट इयर नैक विजिट के बाद कॉलेज नए सिरे से एलएलएम के साथ और भी कई कोर्सेज के लिए एप्लाई करेगा। हो सकता है नए साल में कॉलेज के लिए यूनिवर्सिटी बनने की राह भी खुल जाए। बरेली के कई स्टूडेंट्स एलएलएम शुरू होने का वेट कर रहे हैं।