आरयू के सीईटी में अपीयर हुए बिना हो सकेगा डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन
BAREILLY: यूजीसी और सीएसआईआर के नेट और जेआरएफ क्वालीफाइड स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। अब उन्हें पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट से गुजरना नहीं पड़ेगा। आरयू ने इन कैंडीडेट्स को बिना सीईटी में अपीयर हुए डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन की परमीशन मांगी थी। राज्यपाल ने इस प्वॉइंट को अप्रूव कर दिया है। वर्ष ख्0क्ख् में फैजाबाद यूनिवर्सिटी ने सीईटी कंडक्ट कराया था, जिसमें नेट और जेआरएफ क्वालीफाई कर चुके कैंडीडेट्स भी अपीयर हुए थे। उनकी मांग थी कि वे पहले ही नेट और जेआरएफ जैसे प्रोफेशनल एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। ऐसे में पीएचडी के लिए इंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होना बेमानी लगता है। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि अब उन्हें सीईटी में अपीयर होने की जरूरत नहीं है।
लेकिन करना होगा कोर्स वर्क
नेट और जेआरएफ कैंडीडेट्स को कोर्स वर्क से छूट नहीं मिली है। सीईटी क्वालीफाई करने के बाद सभी कैंडीडेट्स को अपने-अपने सब्जेक्ट का कोर्स वर्क भी करना होता है। कोर्स के एग्जाम को भी क्वालीफाई करना होता है। तब कहीं जाकर उनका पीएचडी में रजिस्ट्रेशन होता है। नेट और जेआरएफ कैंडीडेट्स को कोर्स वर्क का एग्जाम क्वालीफाई करना होगा।
टीचर्स के हाथों में आया ऑर्डिनेंस
आखिरकार आरयू ने ऑर्डिनेंस की फाइनल कॉपी टीचर्स को सौंप दी है। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि उन्हें कॉपी मिली है और रिजर्वेशन का प्रोसेस तय करने को कहा गया। इसको लेकर सभी डींस की मीटिंग भी बुलाई गई। उन्होंने बताया कि मीटिंग्स की प्रोसीडिंग्स फ्राइडे को सौंप दी जाएंगी। इसके बाद रिजर्वेशन की फाइनल पॉलिसी तय की जाएगी।