आरयू ने आर्ट्स फैकल्टी के 6 सब्जेक्ट्स के कोर्स वर्क पर लगाई मुहर
BAREILLY: आरयू ने पीएचडी के लिए आर्ट्स फैकल्टी के म् सब्जेक्ट्स के कोर्स वर्क पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी। वेडनसडे को हुई समिति की मीटिंग में पॉलीटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, होम साइंस, चित्रकला और संगीत के कोर्स वर्क को फाइनल कर दिया, जबकि उर्दू, संस्कृत और हिंदी के संयोजक अब्सेंट रहे, जिसकी वजह इन सब्जेक्ट्स के कोर्स वर्क पर कोई डिसिजन नहीं हो पाया। पीएचडी के नए रेगुलेशंस के अनुसार कम से कम म् महीने का कोर्स वर्क पास करना जरूरी है। इसके बाद ही स्टूडेंट्स अपना रिसर्च वर्क स्टार्ट कर सकते हैं।
रजिस्ट्रार तो है लेकिन कुर्सी खाली
आरयू में रजिस्ट्रार को लेकर पिछले कुछ दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जबसे पूर्व रजिस्ट्रार केएन पांडेय रिटायर हुए हैं, रजिस्ट्रार की कुर्सी पर अभी तक स्थाई रूप से कोई विराजमान नहीं हो पाया। बीच में सीडीओ भगवान सिंह को रिजस्ट्रार का एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया था, लेकिन वह भी विवाद में ही रहा। अब जब बीडीए की सेक्रेट्री गरिमा यादव को रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया गया है, तब भी आरयू के रजिस्ट्रार की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। क्0 दिन हो चुके हैं गरिमा यादव ने चार्ज नहीं संभाला है। इस वजह से यूनिवर्सिटी के कई काम प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक विभाग उन्हें रिलीव नहीं करता तब तक वे ज्वॉइन नहीं कर पाएंगी। वहीं इस मामले में स्टूडेंट्स ने सीएम को लेटर फैक्स कर इसमें हस्तक्षेप करने की अपील की है। स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने कहा कि यदि गरिमा यादव ज्वॉइन नहीं करती हैं तो किसी दूसरे को रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाए।