BAREILLY: आखिरकार पांच वर्ष बाद वह समय आ ही गया, जब आरयू में पीएचडी की पहली क्लास लगनी थी। लेकिन सैटरडे को यह महज औपचारिकता बन कर रह गई। पीएचडी में रजिस्ट्रेशन से पहले छह महीने का कोर्स वर्क करना कंपलसरी है। सैटरडे को कोर्स वर्क का इनॉग्रेशन तो किया गया लेकिन स्टूडेंट्स के लिए कोई क्लास नहीं लगी। वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने कोर्स वर्क का इनॉग्रेशन किया। मैनेजमेंट, साइंस, लॉ, कॉमर्स के सब्जेक्ट्स के कोर्स वर्क का इनॉग्रेशन किया गया। जबकि आ‌र्ट्स के सब्जेक्ट्स का कोर्स वर्क बाद में शुरू कराया जाएगा। इन सब्जेक्ट्स की काउंसलिंग अभी नहीं हुई है।

वीकेंड पर चलेंगी क्लास

पहले दिन कोई क्लास ना होने के चलते स्टूडेंट्स में काफी गुस्सा था। स्टूडेंट्स का भी मानना है कि आरयू कोर्स वर्क के नाम पर केवल कोरम पूरा कर रहा है। स्टूडेंट्स ख्भ्,000 रुपए कोर्स वीक की फीस वसूल रहा है। बावजूद इसके स्टूडेंट्स की क्लास केवल वीकेंड पर करा है। आरयू सैटरडे और संडे को क्लास कंडक्ट कराएगा। इसको लेकर स्टूडेंट्स अपने का छला महसूस कर रहे हैं।