BAREILLY: आरयू के करीब एक दर्जन कोर्सेज की पीएचडी के लिए काउंसलिंग का फिर शेड्यूल जारी किया गया है। प्लांट साइंस, एनिमल साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस, फिजिक्स, एप्लाइड फिजिक्स, केमेस्ट्री, एप्लाइड केमेस्ट्री, मैथ्स, स्टैटिस्टिक, मिलिट्री साइंस और एजुकेशन में पीएचडी के लिए काउंसलिंग क्भ् जनवरी को कंडक्ट की जाएगी। जो स्टूडेंट्स पूर्व में आयोजित काउंसलिंग में पार्टिसिपेट नहीं कर पाए थे वे भी इसमें अपियर हो सकते हैं। बाकी सभी वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स को बुलाया गया है। काउंसलिंग मल्टीपरपज हॉल में सुबह क्क् बजे से कंडक्ट की जाएगी। काउंसलिंग के समय स्टूडेंट्स को बतौर काउंसलिंग फीस फ्00 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को बतौर कोर्स वर्क की एडवांस फीस ख्भ्,000 रुपए और एससी व एसटी कैंडिडेट्स को क्ख्,भ्00 रुपए का ड्राफ्ट भी साथ लाना होगा। ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के नाम देय होगा।