- डेट लाइन के अंदर रीन्यूवल नहीं कराने पर वाहन के परमिट होंगे रद्द

- एक महीने के अंदर रीन्यूवल कराने पर वाहन ओनर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा

BAREILLY: समय रहते वाहन ओनर्स अगर अपने वाहनों का परमिट रीन्यूवल नहीं कराते हैं तो वाहन के परमिट हमेशा के लिए रद्द कर दिए जाएंगे। फिर दोबारा किसी भी कीमत पर परमिट आरटीओ विभाग जारी नहीं करेगा। इस संबंध में आरटीओ ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं। नई व्यवस्था के बाद ऐसे वाहन ओनर्स पर गाज गिर सकती है जो वाहन के परमिट के वैधता बीत जाने के बाद रीन्यूवल कराना उचित नहीं समझते हैं। आरटीओ विभाग की बात करें तो हर महीने भ्00 से अधिक वाहनों को परमिट जारी किए जाते हैं।

नहीं होगा रीन्यूवल

आरटीओ आरआर सोनी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति एक महीने के अंदर वाहन का रीन्यूवल कराता है तो उससे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। समय बीतने के बाद हर महीने भ्00 रुपए पेनाल्टी वाहन ओनर से लिए जाएंगे। यही नहीं एक साल का गैप होने पर वाहन के परमिट रीन्यूवल नहीं किए जाएंगे। वाहन के परमिट हमेशा के लिए निरस्त कर दिए जाएंगे।