-सरकारी योजनाएं लोगों की पहुंच से हो रही दूर

-अवेरयनेस के अभाव में दम तोड़ रही हैं योजनाएं

<-सरकारी योजनाएं लोगों की पहुंच से हो रही दूर

-अवेरयनेस के अभाव में दम तोड़ रही हैं योजनाएं

BAREILLY:

BAREILLY:

गवर्नमेंट के लाख प्रयास के बाद भी पोस्ट ऑफिस की योजनाएं रंग नहीं ला पा रही हैं। बात चाहे किसान विकास पत्र की करें या फिर सुकन्या समृद्धि योजना की। योजनाओं के शुरू होने के महीनों बाद भी योजनाएं बेदम नजर आ रही हैं। अभी तक बहुत कम ही लोग इन योजना से जुड़ सके हैं। इन सबके पीछे का सबसे बड़ा रीजन लोगों के बीच अवेयरनेस का न होना है। यहीं नहीं विभागीय अफसर और कर्मचारियों का ढुलमुल रवैया भी लोगों को योजनाओं से दूर किए हुए है। वैसे तो, पोस्ट ऑफिस में मौजूदा समय में करीब आधा दर्जन तक नई और पुरानी योजनाएं वर्क कर रही है, लेकिन सबसे बुरा हाल किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना का है।

दोबारा शुरू होने के बाद भी

किसान पत्र योजना दिसंबर ख्0क्क् में बंद हो गई थी। कम आमदनी वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने नवंबर ख्0क्ब् में इसे दोबारा शुरू किया। इस योजना में कई और स्कीम एड कर दोबारा शुरू किया गया। पहले इस योजना के अंतर्गत जमा हुई रकम 8 साल 7 महीने में दोगुना होती थी, लेकिन, अब मियाद का समय फ् महीने कम कर दिया गया है। यानि, 8 साल ब् महीने में ही जमा हुए रुपए डबल हो जाएंगे। यही नहीं अकाउंट होल्डर्स चाहे तो, ढाई साल बाद भी भुगतान प्राप्त कर सकता है। इन सबके बावजूद भी लोग किसान विकास पत्र खरीदने से कतरा रहे हैं।

समय के साथ कम हुए खरीदार

गवर्नमेंट ने इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए योजना को कई कैटेगरी में बांट रखा है। क्, भ्,क्0 और भ्0 हजार तक के किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस में अवेलबल है। क्0 लाख तक के किसान विकास पत्र खरीदने पर रिलेटेड व्यक्ति को आय के स्रोत को बताना होगा। नवंबर ख्0क्ब् में जब इस योजना को वर्तमान सरकार ने शुरू किया था तो, इससे कुछ लोग जुड़े भी, लेकिन जनवरी के बाद से इसमें गिरावट होती चली गयी। नवंबर में 8म्,000, दिसम्बर में 8,ख्7,क् 000, जनवरी में म्,भ्म्,9000 और फरवरी में मात्र फ्,ब्भ्,क्भ्00 रुपए के ही किसान विकास प˜ा बिके।

इस योजना का भगवान ही मालिक

किसान विकास पत्र के बिकने का ग्राफ तो, लगातार नीचे गिर रहा है। इससे कही बुरा हाल सुकन्या समृद्धि योजना का है। लड़कियों के उत्थान के लिए गवर्नमेंट ने इस योजना को दिसम्बर में लांच किया था। ताकि लड़कियों की शादी और पढ़ाई-लिखाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, लेकिन, योजना का हाल यह है कि, बरेली डिस्ट्रिक्ट में मात्र ख्ख् लोगों ने ही अभी तक अपने अकाउंट खुलवाएं हैं। बरेली डिविजन के भ्ख् सब पोस्ट ऑफिस में म्म्,भ्00 रुपए अमाउंट के टोटल क्9 एकाउंट की खुल सके हैं।

क्0 साल की एज तक

इस योजना से सिर्फ वही लोग जुड़ सकते ही जिनकी लड़कियों की एज क्0 साल से कम है। ख्क् साल की एज तक खाता काम करेगा। एक हजार से लेकर क्.भ्0 लाख रुपए तक अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं। इस पर 9.क् परसेंट तक का ब्याज अकाउंट होल्डर्स को मिलेगा।

कोई अवेरयनेस प्राेग्राम नहीं

गवर्नमेंट भले ही एक-एक कर बंद पड़ी व नई योजनाओं को लागू करने में लगी हुई है, लेकिन, लोकल स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार न होने से योजनाएं फ्लॉप हो रही हैं। पोस्ट ऑफिस के अंदर और बाहर एक भी योजनाओं से जुड़े हुए बैनर, पोस्टर नहीं लगे हुए हैं।

यहां मिलेगी जानकारी

यदि, आप भी पोस्ट ऑफिस से जुड़ी हुई गवर्नमेंट की योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं तो, जिला बचत कार्यालय से जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा उप और प्रधान डाक घर में जाकर सहायक डाक

पाल बचत बैंक फ‌र्स्ट और पोस्ट मास्टर से योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

हम लोगों का यह प्रयास है कि, विभागीय योजनाओं का लोग अधिक से अधिक लाभ ले सकें। जो नई योजनाएं लागू हुई हैं उससे लोग धीरे-धीरे जुड़ रहे है।

हरिराम आर्या, एपीएम एसबी थर्ड