- विभाग ने 18 हजार नए कनेक्शन बांटे थे

BAREILLY: आमतौर पर किसी भी विभाग द्वारा लापरवाही बरतने पर पब्लिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, लेकिन संभवत: ऐसा पहली बार होगा जब सिटी के ख्ख् सौ घरों के लोग यह चाह रहे हैं कि बिजली विभाग द्वारा लापरवाही की जाए। दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा है। यह वह लोग हैं जिनके घर पर मीटर नहीं लगे हुए हैं, ऐसे में अगर बिजली विभाग ने क्भ्-ख्0 दिनों के भीतर इन घरों में मीटर नहीं लगवाया तो फिर इनकी बिजली फ्री हो जाएगी। बता दें कि हाल ही में यूपी विद्युत नियामक आयोग ने आदेश दिया है कि अगर बिजली विभाग दो महीने में मीटर नहीं लगाएगा तो फिर उन घरों में बिजली फ्री हो जाएगी, यानी की उनसे बिल नहीं लिया जाएगा।

वसूल रहे हैं नारमेटिव बिल

सिटी में बिजली विभाग ने जनवरी और फरवरी महीने में अभियान चलाया गया था, जिसके बाद मार्च व अप्रैल में क्8,000 नए कनेक्शन बांटे गए थे। जिसके बाद विभाग ने इन घरों में मीटर भी लगाए थे, लेकिन लापरवाही व धीमी स्पीड के चलते मीटर लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। अभी भी ख्ख् सौ से ज्यादा घरों में मीटर नहीं लगा हुआ है। इन लोगों से विभाग फिलहाल, नारमेटिव बिजली बिल ही वसूल रहा है, जो कि आयोग के आदेश के मुताबिक गलत है।

अब बचा सिर्फ क्भ् िदन का वक्त

अधिकारियों ने बताया कि मार्च व अप्रैल में सिटी के लोगों को कनेक्शन दिए गए थे। ऐसे में करीब क्भ् दिन का वक्त ही बचा है। अगर क्भ् दिन के भीतर विभाग मीटर नहीं लगा तो फिर यह कनेक्शन भी आयोग की निर्णय के मुताबिक फ्री खाते में चले जाएंगे। तो बताइए अगर ऐसा फायदा मिलता हो तो फिर क्यों ने कोई विभाग से लापरवाही बरतने की चाह करे।

बाक्स----

नियामक आयोग ने यह दिया था आदेश

यूपी विद्युत नियामक आयोग ने हाल ही में एक आदेश दिया है कि अगर बिजली कनेक्शन के दो महीने के भीतर मीटर नहीं लगाया जाएगा तो उस कंज्यूमर की बिजली फ्री हो जाएगी। आयोग ने नारमेटिव बिलिंग सिस्टम यानी एक निर्धारित यूनिट का चार्ज वसूलने को गलत बताया है। बरेली में जनवरी-फरवरी में अभियान चलाकर क्8 हजार लोगों को कनेक्शन दिए गए थे, जिसमें से करीब ख्ख् सौ के कनेक्शन पर मीटर नहीं लग पाए हैं। दो महीने का वक्त देखा जाए तो यहां इसमें सिर्फ क्भ् दिन शेष बचे हुए हैं।

पावर कॉरपोरेशन इस मामले में याचिका लगाने की तैयारी कर रहा है। शहर में ख्ख्00 लोगों के यहां मीटर लगने बाकी हैं। जल्द ही इनके यहां मीटर लगा दिए जाएंगे।

एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग