(बरेली ब्यूरो)। सीबीगंज क्षेत्र के लगभग बारह गांव बिजली कटौती से परेशान हैैं, इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की गई है, उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है.इस बिजली कटौती के संकट को कम करने के लिए मेरठ से इंजीनियरों को टीम को बुलाया गया। बुधवार को पूरे दिन टीम ने ट्रांसफार्मर में हो रही दिक्कत को देखा। इसके बाद उसकी मरम्मत का काम शुरू कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि एक दो दिन में काम पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सही रूप से सुचारू हो जाएगी।

बंडिया गांव में 14 फरवरी को मतदान के दिन एक डीसीएम ने गांव में सडक़ किनारे खड़े ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी थी। इसके बाद नदौसी उपकेन्द्र पर रखा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में बिजली कटौती का संकट हो गया था। तो अवर अभियंता ने दूसरे उपकेन्द्र से बिजली लेकर क्षेत्र में अलग-अलग समय में सप्लाई शुरू कराई। अब नया ट्रांसफार्मर रखने के बाद भी क्षेत्र में बिजली कटौती के संकट से लोग परेशान रहे। अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि परसाखेड़ा से बिजली आपूर्ति की जा रही है। ट्रांसफार्मर सही होने के बाद उन्हें पूर्ववत बिजली आपूर्ति सुचारू की जाएगी।