- Proper जानकारी नहीं मिलने पर नहीं निकल रहा solution
- Voter card के लिए डिपार्टमेंट के चक्कर काटने पर मजबूर हुए लोग
- Helpline number भी नहीं कर पा रही लोगों की help
BAREILLY: भले ही लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई हो और इलेक्शन कमिशन भी इसकी तैयारियों में जुटा है, लेकिन कार्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को लेकर अब भी लोगों को ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वोटर आईडी कार्ड से रिलेटेड प्रॉपर जानकारी कहां से मिलेगी इस संबंध में शायद ऑफिसर्स और कर्मचारी भी नहीं जानते हैं। तभी तो आधी-अधूरी इनफॉर्मेशन वोटर्स को देकर इधर से उधर दौड़ा रहे हैं। लंबे वक्त तक भाग दौड़ करने के बाद भी वोटर कार्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन नहीं निकल पा रहा है।
Office का चक्कर
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर या फिर बीएलओ ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां पर लोग इंक्वायरी नहीं कर रहे हैं। परडे सैकड़ों लोग नया वोटर कार्ड बनवाने, गलत नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ सहित तमाम तरह की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए ऑफिसेज के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके प्रॉब्लम्स जस की तस बनी हुई है।
Helpline से भी मदद नहीं
लोगों को भाग दौड़ से बचाने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी तो कर दिया गया है। मगर ये नंबर भी लोगों के लिए कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। हेल्प लाइन नंबर पर आने वाली कंप्लेंट्स दर्ज तो कर ली जाती है, मगर उसका सॉल्यूशन नहीं हो रहा है।
पैसे देने के लिए तैयार
बिना किसी प्रॉब्लम्स के बस वोटर कार्ड सही सलामत हाथ में आ जाए, इसके लिए लोग पैसे भी खर्च करने को रेडी हैं। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक महीनों से वोटर कार्ड के लिए परेशान लोग कर्मचारियों को पैसे भी ऑफर करने लगे हैं। चाय नाश्ते के नाम पर कर्मचारी भी पैसे लेने से नहीं चूक रहे हैं।
हम लोग ये भरसक प्रयास कर रहे हैं कि लोग वोटर कार्ड से जुड़ सकें। इसके लिए प्रॉपर लोगों से कांटैक्ट किया जा रहा है, लेकिन लोगों के अवेयरनेस की कमी के चलते प्रॉब्लम्स आ रही है।
हेमंत चौहान, बीएलओ
मेरे वोटर आईडी कार्ड में नाम गलत प्रिंट हो गया। अब इसे ठीक कराने के लिए डिपार्टमेंट के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो चुका हूं।
मोहम्मद मुसर्रफ, भोजीपुरा