- महाआरती और शोभायात्रा निकालकर मनाई हनुमान जयंती
BAREILLY: पवनसुत हनुमान का जयघोष, बजरंग बली तेरी नाव चली, हे महावीर करो कल्याण सरीखे भक्ति गीतों से संडे को मंदिर और सड़कें गूंजती रहीं। सैटरडे को हनुमान जयंती के मौके पर सुबह से सूतक लगने से मंदिरों के पट बंद हो गए थे। इसलिए शोभायात्रा और महाआरती कार्यक्रम संडे को किए गए। इस मौके पर शहर की विभिन्न धार्मिक समितियों और संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती और कटघर फाटक स्थित चौमुखी नाथ हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।
खजाने से तौली गई हनुमान जी की प्रतिमा
श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर विशाल नगर पंचमी मेला कमेटी द्वारा चौमुखी नाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। सुबह करीब क्क् बजे से हनुमान जी के दर्शन और पूजन करने के बाद रामलला की प्रतिमा को परंपरानुसार खजाने से तोला गया। जिसके बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई। चौमुखी नाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा सिटी स्टेशन रोड, चौपुला, नॉवेल्टी चौराहा, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। जहां महाआरती और भोग वितरण के बाद सिकलापुर, रोडवेज, कोतवाली, घंटाघर, साहुकारा, किला होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त हुई। वहीं सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर शहर की सभी समितियों ने महाआरती की।