- पोल्ट्री फार्मो की निगरानी को 6 रैपिड रेस्पांस टीम का गठन
- जल्द कार्रवाई के लिए दो दिनों के भीतर आईवीआरआई सौंपेगा रिपोर्ट
BAREILLY: बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद शहर में भी सैंपल लिए जाने की शुरुआत हो गई है। इसके लिए रैपिड रेस्पांस की म् टीमें बनाकर सैंपल लिए गए हैं। मंडल से करीब भ्0भ् सैंपल को लेकर आईवीआरआई में जांच के लिए भेज दिया गया है। इसमें बदायूं से म्म्, पीलीभीत से क्9भ्, बरेली से ख्फ्म् और शाहजहांपुर से भ्8 सैंपल भेजे गए हैं। पशुचिकित्साधिकारी एनपीएस गहलौत ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर शहर में बर्ड फ्लू के बाबत कार्रवाई की जाएगी। रैपिड रेस्पांस टीम पोल्ट्री फार्मो की निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा शहर के मांस विक्रताओं को भी अलर्ट कर दिया गया है। रेस्पांस टीम में वन विभाग, पशुपालन विभाग, प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग के लोग शामिल किए गए हैं। टीम को अपने क्षेत्रों के पोल्ट्री फॉर्म्स पर निगरानी रखने समेत झील, नदी, तालाब के किनारे बैठने वाले पक्षियों साथ ही माइग्रेटेड बर्ड्स पर भी निगरानी रखने के निर्देश हैं।