- जांच में जुटी आरपीएफ और खुफिया विभाग

- क्राइम कंट्रोल करने को लेकर मुरादाबाद में हुई मीटिंग

<- जांच में जुटी आरपीएफ और खुफिया विभाग

- क्राइम कंट्रोल करने को लेकर मुरादाबाद में हुई मीटिंग

BAREILLY:

BAREILLY:

नशे की गिरफ्त में डूबा बचपन रेलवे की सुरक्षा के लिए खतरा बनने लगा है। लगातार रेलवे ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप निकाले जाने के मामले की जांच में जुटे खुफिया विभाग के हाथ चौंकाने वाली जानकारी लगी है। बताया जा रहा है कि नशे के आदी बच्चे नशे की एक पुडि़या के लिए क्लिप निकालकर बेच रहे हैं। विभाग क्लिप खरीदकर बच्चों को नशा उपलब्ध कराने वाले गिरोह तक पहुंचने में जुट गया है। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए सैटरडे को मुरादाबाद में क्राइम की मीटिंग भी रखी गई थी। जिसमें अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं।

स्मैकिए बने मुसीबत

जंक्शन पर बरेली ही नहीं बल्कि बाहर के भी स्मैकिए और तस्कर सक्रिय हैं, जो कि नशे की लत के लिए पेंड्रोल क्लिप खोल कर रेलवे को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते किसी भी वक्त रेल हादसा हो सकता है। पिछले तीन महीने में भ् बार पेंड्रोल क्लिप निकाले जाने का मामला सामने आ चुका है। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक भ् से म् पेंड्रोल क्लिप पर तस्कर आसानी से एक पुडि़या स्मैक दे देते है। नशे की तलब लगने पर पर स्मैकिए पेंड्रोल क्लिप निकालने से नहीं हिचकते हैं।

बरेली बना सेंटर

स्मैक लेने के लिए बाहर से लोग बरेली में आते हैं। उत्तराखंड, हरिद्वार के तस्कर और स्मैकिए सक्रिय हैं। क्9 जुलाई ख्0क्7 को जंक्शन से दो तस्कर को पकड़ा गया था। पकड़े गये मुकेश और मनोज के पास से क्0-क्0 ग्राम स्मैक बरामद हुआ था। हरिद्वार निवासी बन ट्रेन से बरेली आते थे। यहां से स्मैक उत्तराखंड ले जाकर सप्लाई करते थे। वहीं जंक्शन पर कुछ तस्कर तो आस-पास के गांव के सक्रिय हैं।

आरपीएफ का मानना है कि यदि किसी हादसे के उद्देश्य से ऐसा किया जाता तो एक साथ कुछ दूरी तक पेंड्रोल क्लिप निकाली जाती, लेकिन अभी तक जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें ऐसा कुछ भी नहीं है। पेंड्रोल क्लिप कुछ-कुछ दूरी पर निकाले गये हैं। ऐसे में पूरा शक स्मैकियों पर ही जा रहा है। जो कि नशे की तलब मिटाने के लिए ऐसा करते हैं। जिनके गैंग को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया है। ताकि, पेंड्रोल क्लिप निकालने वाले गैंग को पकड़ा जा सके।

ख्0क्7 में कब-कब निकाले गये पेंड्रोल क्लिप

- 7 सितम्बर जंक्शन से पीताम्बरपुर के बीच 99 पेंड्रोल क्लिप निकले और ख्क्ख् क्लिप ढीले में मिले थे।

- ख्म् अगस्त सीबीगंज के पास ख्भ् पेंड्रोल क्लिप चोरी।

- क्0 अगस्त बिशारतगंज के पास 77 पेंड्रोल क्लिप चोरी।

- फ् अगस्त को सीबीगंज में ख्ख् पेंड्रोल क्लिप की चोरी।

- ख्9 जुलाई रामगंगा के पास क्क् पेंड्रोल क्लिप चोरी।

पकड़े जा चुके स्मैकिए

- क्9 जुलाई ख्0क्7 को क्0-क्0 ग्राम स्मैक के साथ मनोज और मुकेश नाम के युवक को पकड़ा गया था। जो कि हरिद्वार सकरोड़ा के रहने वाले थे।

- क्क् जून ख्0क्7 को ब्0 ग्राम स्मैक के साथ फरीदपुर निवासी सुखपाल और राजू उर्फ बन्ने को पकड़ा गया था।

- क् फरवरी ख्0क्म् को भ्-भ् ग्राम के साथ तीन स्मैकिए पकड़े गये। सुमित बिष्ट, सौरभ नेगी और राहुल।

ट्रैक से जो पेंड्रोल क्लिप निकाली जा रही है, उसमें स्मैकिए का हाथ हो सकता है। इस लिए हर ऐंगल से मामले की जांच की जा रही है।

टीपी सिंह, इंस्पेक्टर, आरपीएफ जंक्शन