डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मंडे को 2115 नए मरीज ओपीडी पहुंचे
<डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मंडे को ख्क्क्भ् नए मरीज ओपीडी पहुंचे
BAREILLY:
BAREILLY:
गर्मी की तल्खी शुरू होते ही बीमारियों ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में दिनों दिन बढ़ते जा रहे मरीजों का आंकड़ा यहीं सच बयां कर रहा है। मंडे को हॉस्पिटल की ओपीडी में सुबह 8 से दोपहर ख् बजे के दौरान सिर्फ म् घंटों में ख्,क्क्भ् मरीजों ने इलाज के लिए लंबी लाइन लगाई। यह आंकड़ा भी नए मरीजों का है। जिनके पर्चे मंडे को बने। वहीं पुराने मरीजों का आंकड़ा भी करीब क्ख्00 से ज्यादा रहा। सबसे ज्यादा मरीज चेस्ट एक्सपर्ट, फिजिशियन व ईएनटी स्पेशलिस्ट के केबिन के बाहर जुटे। गर्मी बढ़ते ही उल्टी दस्त व डायरिया के मरीज भी काफी बढ़ गए हैं।
----------------
स्वाइन फ्लू के ब् नए मरीज
बरेली जिले में स्वाइन फ्लू के ब् नए मरीज मिले हैं। ब् अप्रैल को पीजीआई लखनऊ भेजे गए 8 सैंपल में से ब् मरीजों में एचक्एनक् वायरस होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में फ् महिलाएं व एक पुरुष हैं। इस तरह बरेली में मंडे तक स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों का आंकड़ा भ्भ् तक पहुंच गया है। वहीं मंडे को भी बरेली से फ् स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। तीनों ही सैंपल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से भेजे गए हैं। मार्च के आखिर तक स्वाइन फ्लू के कमजोर पड़ जाने की उम्मीद जता रहे डॉक्टर्स अप्रैल में भी इस बीमारी के पॉजिटिव मरीजों के मिलने से परेशान हैं। डॉक्टर्स ने अब अगले दो हफ्तों में स्वाइन फ्लू के कमजोर पड़ने का अनुमान लगाया है।