बरेली(ब्यूरो)। हज यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह दिखने लगा है, यहीं कारण है मेडिकल कराने वालों हज यात्रियों की संख्या जिला अस्पताल में बढऩे लगी है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हज यात्रियों के लिए अलग कक्ष निर्धारित कर दिया है। हालांकि जांच के लिए उन्हें अब भी उन्हें घंंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

घंटों लग रही लाइन
जिला अस्पताल में आम दिनों में ओपीडी काउंटर से लेकर जांच कराने तक लंबी कतार देखने को मिलती है। ऐसे में घंटों लाइन में लगने के बाद ही मरीज का नंबर आ पाता है। इन दिनों रोजाना बड़ी संख्या में हज यात्री मेडिकल फिटनेस कराने के लिए अस्पताल में आ रहे हैैं। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए ओपीडी के कमरा संख्या 20 को हज यात्रियों के लिए निर्धारित कर दिया गया है, जहां चिकित्सक उनका परीक्षण कर रहे हैैं। लेकिन, ओपीडी से लेकर एक्सरे की लाइन तक हज यात्रियों की लंबी-लंबी लाइन लग रही हैैं। ब्लड टेस्ट, चेस्ट एक्सरे, ईसीजी आदि जांचे कराना अनिवार्य हैैं, जिसके कारण जिला अस्पताल में इन दिनों लंबी भीड़ लग रही है। स्वास्थ्य अधिकारी बताते हैैं कि इन दिनों प्रतिदिन 80 से 100 हज यात्री मेडिकल कराने के लिए आ रहे हैैं।

कर्मियों की संख्या बढ़ाई
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ। राहुल वाजपेई ने बताया कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन के कारण खांसी, जुकाम व सिरदर्द के अधिकांश मरीज आ रहे हैैं बाकि अधिक संख्या में हज यात्री भी आ रहे हैैं। बुधवार को ओपीडी में 1200 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण हालांकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिली, वहीं स्पेस कम होने के कारण दवा काउंटर से लेकर पर्चा काउंटर तक भारी संख्या में मरीज नजर आए। एडीएसआईसी डॉ। अलका शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आने वाले हज यात्रियों को मेडिकल फिटनेस कराने में असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए ईसीजी करने वाले कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं ब्लड बैैंक में भी यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।