बरेली(ब्यूरो)। होली के बाद पूरी तरह से ओपीडी खुलने के बाद अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई। बदलते मौसम व खानपान की गलत आदत के कारण इन दिनों लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार व लूज मोशन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी प्रभावित हो रहे हैैं। त्योहार में गलत खानपान के कारण वॉमिटिंग व लूज मोशन के मरीज भी पहले की अपेक्षा बढ़ गए हैैं।
हेल्थ के प्रति रहें अवेयर
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ। राहुल वाजपेयी का कहना है कि ओपीडी में 150 के करीब मरीज आ रहे हैैं। इसमें से करीब 50 मरीज लूज मोशन, वॉमिटिंग व एबडोमिनल पेन के आ रहे हैैं। बाकि सिरदर्द, फीवर, जुकाम, खांसी के आ रहे हैैं। उन्होंने बताया कि होली के बाद से मरीजों में लूज मोशन व वॉमिटिंग की समस्या बढ़ गई है। खानपान को लेकर अवेयर होने की आवश्यकता है।
बच्चों को सता रहा खांसी-जुकाम
जिला अस्पताल के पीडियाट्रिशियन डॉ। कार्मेंद्र ने बताया कि उनके पास 110 के करीब मरीज शुक्रवार को आए। इनमें से अधिकांश बच्चों को फीवर, जुकाम व खांसी की समस्या हो रही थी। बच्चों के लिए इन दिनों खास देखभाल की जरूरत होती है। मौसम बदल रहा है ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सावधानी और भी जरूरी हो जाती है।
डायट का रखें ख्याल
एक्सपट्र्स बताते हैैं कि अगर लूज मोशन की समस्या हो रही है तो तला-भुना खाना बंद करें। साथ ही मिठाई व कई दिनों से रखे खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें। समस्या हो रही है तो चिकित्सक से परामर्श लें। खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करें, भरपूर पानी पिएं, फलों का सेवन करें व ऑयली फूड से बचें। बिना चिकित्सक की सलाह के दवाओं का सेवन न करें।