नवाबगंज सीएचसी पर एंटीजन जांच में महिला की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बरेली : कोरोना का खौफ इस कदर है कि एक महिला ने संडे को 300 बेड हॉस्पिटल स्थित फ्लू कार्नर पर दोबारा जांच कराने के नाम पर जमकर हंगामा किया। स्टाफ को महिला के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने दोबारा जांच करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला दोबारा जांच कराने को लेकर जिद करने लगी। काफी देर कोरोना गाइडलाइन समझाने के बाद महिला शांत हुई। जिसके बाद महिला के परिजनों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया।

क्या है पूरा मामला

वंशी नगर निवासी एक 57 वर्षीय महिला ने बुखार आने पर सेटरडे को सीएचसी नवाबगंज में कोरोना की एंटीजन से कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद रविवार को महिला अपने परिजन समेत फ्लू कार्नर में दोबारा जांच कराने पहुंची। पर्चा बनवाने के दौरान महिला ने स्टाफ को बताया कि वे शनिवार को एंटीजन की जांच में संक्रमित निकली थी, रिपोर्ट पर संदेह होने की वजह से यहां दोबारा जांच कराना चाहती है। संक्रमित होने की सूचना पर स्टाफ ने महिला को घर जाने की सलाह दी। स्टाफ की बात सुनकर महिला आरटीपीसीआर से एक बार फिर जांच करने की जिद करने लगी। स्टाफ द्वारा कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देने पर महिला शांत हुई। जिसके बाद स्टाफ ने महिला के परिजनों का आरटीपीसीआर का सैंपल लिया। एंटीजन से जांच करने के दौरान महिला के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।