घर में था आना-जाना
पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय मुन्ने खां पीर बहोड़ा में अपनी पत्नी हासमीन व चार बच्चों के साथ रहता था। मुन्ने राजमिस्त्री व कारचोबी का काम करता था। मुन्ने के पड़ोस में 25 वर्षीय महबूब रहता है। महबूब भी राजमिस्त्री का काम करता है। पड़ोस में रहने तथा एक ही काम करने के चलते महबूब का मुन्ने के घर आना-जाना था। इसी दौरान महबूब को हासमीन से प्यार हो गया। महबूब ने हासमीन को पाने की कोशिश की लेकिन उसे महबूब रास्ते में रोड़ा बनता दिखाई दिया।
घर से बुलाकर ले गया
मुन्नू को रास्ते से हटाने के लिए 4 सितंबर की दोपहर में महबूब अपने छोटे भाई के साथ मुन्ने के घर गया। उसने मुन्ने से कहा कि एक लोहे की ग्रिल जुगाड़ में आई है, उसे लेने चलना है। मुन्ने दोनों के साथ वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं आया। काफी ढूंढने के बाद मुन्ने के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट इज्जत नगर थाना में दर्ज करवायी। परिजनों ने बताया कि मुन्ने को महबूब व उसका भाई बुलाकर ले गया था। पुलिस ने महबूब को अरेस्ट कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया।
चाकू से किए कई वार
उसके बाद वह मुन्ने को रबर फैक्ट्री के पास खंडहर में ले गए और उसकी चाकूं से गोद कर हत्या कर दी। उसने मुन्ने के शरीर पर चाकू से कई बार किए। उसने पहचान छुपाने के लिए मुन्ने के चेहरे व शरीर पर तेजाब भी डाल दिया। वहीं इस मामले में मुन्ने के परिजनों का कहना है कि मुन्ने ने महबूब से कुछ रुपए लिए थे। इसी के बदले के लिए मुन्ने की हत्या की गई है। पुलिस केस रजिस्टर कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
खंडहर में बरामद हुई लाश
महबूब की निशान देही पर फतेहगंज पश्चिमी थाना अंतर्गत रबड़ की फैक्ट्री के पीछे खंडहर में गई और मुन्ने की डेड बॉडी बरामद की। मुन्ने की डेड बॉडी बुरी तरह से सड़ चुकी थी। पुलिस पूछताछ में महबूब ने बताया कि वह मुन्ने की पत्नी से प्यार करता था। इसीलिए रास्ते से हटाने के लिए उसने मुन्ने का मर्डर कर दिया। उसने बताया कि वह मुन्ने को अपने साथ बुलाकर ले गया। उसके बाद उसने मुन्ने की आंखों में मिर्च झोंक दी जिससे उसे कुछ दिखाई नहीं दिया।