- गांव में भी खुलेंगे कॉमन सेंटर

- कर्मचारियों को दी गई टीसीएस द्वारा ट्रेनिंग

BAREILLY: गांव के लोगों को आसानी से पासपोर्ट प्रोवाइड कराने के लिए पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक नई कवायद शुरू की है। शहर में कॉमन सेंटर के लिए पहल करने के बाद गांव में भी कॉमन सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। सर्विस स्टार्ट करने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कई गांवों के बीच एक कॉमन सेंटर होगा, जहां ग्रामीण क्षेत्र के एप्लीकेंट्स पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

भ् रिवन्यू गांव में एक सेंटर

कॉमन सेंटर की व्यवस्था भ् रिवन्यू गांव में एक होगी। कॉमन सेंटर पर तैनात होने वाले 8 डिस्ट्रिक्ट के ब्7 कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। ऑफिसर्स ने बताया कि सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर टाटा सर्विस सेंटर के ऑफिसर्स द्वारा कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी गई है।

अब नहीं होगी कोइर् परेशानी

अभी तक गांव में इस तरह की व्यवस्था नहीं होने के चलते गांव के लोगों को फार्म भरने के लिए शहर आना पड़ता था, जिससे उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। डिपार्टमेंट की इस व्यवस्था के बाद एप्लीकेंट्स को काफी हद तक राहत मिलेगी।

यह व्यवस्था गांव के लोगों के लिए बेस्ट है। एप्लीकेंट्स पासपोर्ट के लिए सेंटर पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते है।

नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर, बरेली रीजन