आई नेक्स्ट इम्पैक्ट
शहर के बदहाल पार्को पर मेयर ने ली सुध, जनता से भी मांगा सहयोग
एनवॉयरमेंट इंजनियर पर होगी पार्को की जिम्मेदारी, तैयार होगी रिपोर्ट
BAREILLY: शहर में दम तोड़ रही हरियाली और आखिरी सांसें ले रहे पार्को को बचाने की आई नेक्स्ट मुहिम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पार्को की बदहाली पर नगर निगम के जिम्मेदारों की नींद भी टूटने लगी है। ट्यूजडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने शहर के पार्को की हालत देखी। पार्को की बदहाली देखकर उन्होंने इसे जल्द संवारे जाने की कवायद शुरू करने का भरोसा दिया। वहीं पार्को की दुर्दशा और इसके लिए जिम्मेदार निगम की वर्किंग के साथ ही पब्लिक की संवेदनहीनता पर भी मेयर ने अफसोस भी जताया। शहर में पार्को को बचाने और उन्हें फिर से रेनोवेट कराने को मेयर कई कदम उठा रहे हैं। जिससे बेबसी के दौर से गुजर रहे पार्को की किस्मत बदलने की नई सिरे से आस जगती दिख रही है।
निगम के पार्को के लिए होगा बजट
निगम की लापरवाही और जनता की बेरुखी झेल रहे शहर के पार्क अपने अस्तित्व कोबचाने के लिए फंड की कमी से भी जूझ रहे हैं। निगम में पिछले कई साल से शहर के पार्को के लिए अलग से बजट की व्यवस्था ही नहीं है। निर्माण विभाग के बजट में ही उद्यान विभाग के बजट को शामिल कर हरियाली बरकरार रखने की औपचारिकता निभाई जा रही है। मेयर ने इस पुरातन परिपाटी को बदलने की जरूरत बताते हुए पार्को के लिए अलग से बजट जारी कराने की बात कही है। मेयर 28 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में उद्यान विभाग के तहत पार्को की देखरेख व मेटनेंस के लिए अलग से बजट जारी किए जाने का प्रपोजल रखेंगे।
एनवॉयरमेंट इंजीनियर देख्ोंगे पार्क
निगम में भले ही उद्यान विभाग का इंचार्ज अपर नगर आयुक्त के जिम्मे हो लेकिन असलियत में पार्कों की रेगुलर देखरेख को कोई भी अधिकारी नहीं है। पार्को के रेनोवोशन कराने के बावजूद उनकी मेंटनेंस और देखरेख के लिए कोई जिम्मेदार तय न होने से इनकी ज्यादा दुर्गत हुई। ऐसे में मेयर ने पार्को की हरियाली जिंदा रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए इनकी जिम्मेदारी एनवॉयरमेंट इंजीनियर को सौंपने की तैयारी की है। मेयर ने बताया कि शहर के सभी 132 पार्को की देखरेख कराने और उनका ब्यौरा तैयार कराने की जिम्मेदारी व जवाबदेही एनवॉयरमेंट इंजीनियर की होगी। नगर आयुक्त को इस बारे में निर्देश देकर जल्द ही आदेश कराए जाएंगे।
वी आर लुकिंग एट पीपल
शहर में पार्को की बदहाली पर जनता की किरकिरी झेल रहे नगर निगम को अपनी अवाम से भी शिकायतें हैं और साथ ही उम्मीदें भी। पार्को की बदहाली पर हमेशा से निशाने पर रहे निगम की खामियों पर मेयर ने हामी तो भरी। साथ ही निगम की कमजोरियों और पब्लिक के भी मुंह फेरने पर सवाल किए। पार्को की हालत संवारने में निगम से लगी पब्लिक की उम्मीदों पर मेयर ने भी जनता से आस लगने की बात कही। मेयर ने कहा निगम पार्को की बदहाली दूर करने को तैयार है लेकिन एक बार रेनोवेशन के बाद इन पार्को की मेंटनेंस के लिए जनता की भागीदारी भी जरूरी है। बिना जनता के सहयोग से पार्को को संवारने की कोशिशें बेकार साबित हो रही।
मांगा सोसाइटी से सहयोग
शहर में पार्को की सुध लेकर हरियाली को बचाने की कवायद में मेयर ने जनता से खुला सहयोग मांगा है। मेयर ने निगम में जरूरी स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए इस प्रॉब्लम से निपटने में समितियों को आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाने की भी अपील की है। बतौर मेयर निगम के सामने पार्को को बचाने के अलावा शहर से जुड़ी कई और बड़ी समस्याएं है जबकि मैनपॉवर बेहद कम है। निगम में माली से लेकर अपर नगर आयुक्त तक के पद खाली पड़े हैं। ऐसे में मेयर ने लोगों से अपील की है कि वह समिति बनाएं और रेनोवेट किए गए पार्को की देखभाल के लिए उन्हें गोद लेने की पहल करें।
पार्को को मिला पार्षदाें का साथ
शहामतगंज पार्क में पौधें लगवाने का खर्च उठवाने का वादा
BAREILLY: शहर के पार्को की बेबसी और बदहाली की गूंज पार्षदों के कानों तक भी पहुंची है। मेयर के साथ ही पार्षदों ने भी ट्यूजडे को बर्बाद हो रहे शहर के पार्को का दर्द जानने को आगे आए। निगम में पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल और सिविल लाइंस वार्ड की पार्षद व उनकी वाइफ रागिनी अग्रवाल भी पार्को को बचाने की आई नेक्स्ट की मुहिम में शामिल हुए। पार्षद नेता व क्षेत्रीय पार्षद ने शहर के सबसे बड़े चौराहों में से एक शहामतगंज के बदहाल जवाहर पार्क की सुध ली। पार्षदों ने पार्क की दुर्दशा, उसको घेरे एनक्रोचमेंट और निगम के साथ ही जनता की अनदेखी पर निराशा जताई।
लोकल पब्लिक से सपोर्ट
कूड़े के ढेर बने और दम तोड़ चुके इस पार्क को फिर से जिलाने की मुश्किल जिम्मेदारी इस पार्षद कपल ने अपने हाथों में ली है। पार्षद नेता ने शहर के पार्को को बचाने के लिए निगम बोर्ड के सामने अलग से बजट जारी कराने का प्रस्ताव पास कराने का भरोसा दिया है। वहीं इस पार्क को साफ कराने के बाद इसमें हरियाली उगाने का सारा खर्च उठाने की बात कही है। पार्षद नेता ने लोकल दुकानदारों को समझाते हुए उन्हें वेडनसडे तक पार्क से गंदगी हटवाने को राजी किया। वहीं पार्क में आगे से गंदगी न फेंके जाने और इसे संवारने में मदद करने को भी राजी किया।