बरेली (ब्यूरो )। : शहर में बने नगर निगम के ज्यादातर पार्कों की कंडीशन खराब है। जिसकी वजह से बच्चे रोड पर खेलने को मजबूर हैं। पार्क में जगह-जगह पर लोगों ने कचरे के ढेर लगा दिए हैं। पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए साधन तो हैं लेकिन ज्यादातर खराब पड़े हुए हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने थर्सडे को कर्मचारी नगर के पाकों की दशा देखी तो पार्क पूरी तरह बदहाल मिले। गंदगी के चलते यहां कुछ देर रुकना भी मुश्किल है वहीं यहां जन सुविधाओं का भी कोई इंतजाम नहीं है और न ही बच्चों के खेलने के लिए कोई व्यवस्था है।

बाउंड्री वॉल हो गई गायब
त्रिवेणी कालोनी के पार्क की बाउंड्री वॉल काफी टाइम से गायब है। पार्क में वॉकिंग ट्रैक तो हैं लेकिन वह गंदगी की वजह से दिखाई नहीं दे रहे। जिसकी वजह टहलने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है, जिससे वहां रह रहे बच्चों के लिए घरों में ही खेलना पड़ता है। वहीं अगर ऑफिसर्स कालोनी की बात की जाए तो बच्चों के लिए बना पार्क उन्हीं के लिए नहीं है। महीनों से सफाई स्थानीय लोगों ने पार्क को डलावघर बना दिया है।

सुविधाओं का टोटा
इन पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में बच्चे सड़क पर खेल कर या घरों में इंडोर गेम के जरिए टाइम बिताने का मजबूर हैं।

गंदगी को लगा अंबार
पाकों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी भी होती है। पार्क के पेड़ों को काटकर वहीं ढेर लगा दिया गया है। इतना ही नहीं पार्क में ही सूखे पत्तों और कचरे को जला दिया जाता है, जिसके धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी होती है।


पार्क में रखीं भगवान की खंडित मूर्ति
कर्मचारी नगर के विस्तारा पार्क में लोगों ने भगवान की खंडित मूर्तियां रख दी हैं। जिसकी वजह से लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। इसके बावजूद भी वहीं के कुछ स्थानीय लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं।

वर्जन
पार्क में सारी सुविधाएं हैं। लेकिन कालोनी में रहने बच्चों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चे कहां खेलनं जाएं। वह तो घरोंं में कैद होकर रह गए हैं। बाहर से आने वाले लोग ही पार्क में गंदगी करते हैं।
सोमा देवी


पार्क में सुबह से लोग टहलने के लिए आते हैं। लेकिन इस पार्क में अब पहले से ज्यादा गंदगी रहने लगी है। पार्क की सफाई होना भी जरूरी है। गंदगी की वजह से पार्क वॉकिंग ट्रैक भी दिखाई नहीं देता है।
एकता

पार्क में सबसेे ज्यादा परेशानी इस बात की है कि महीनों से यहां सफाई नहीं हुई है जिसकी वजह से आस- पास रहने वाले लोग भी पार्क में कचरा डालने लगे हैं। पार्क में झूले तो लगे हैं लेकिन वह सब खराब हो चुके हैं।
शकुंतला

महीनों से पार्क में जाना छोड़ दिया है। क्योंकि पार्क में गंदगी का अंबार है। जिसकी वजह से पार्क में जाने का मन भी नही करता है। जाओ तो घर पर डांट पड़ती है। घर पर ही खेलना पड़ता है।
रचित

पार्क बच्चों के लिए बना होता है। इसके बाद भी पार्क में हम खेल नहीं सकते क्योंकि यहां के पार्कों के हालात बहुत खराब है। ज्यादातर पार्क गंदगी से भरा हुआ है। जिससे घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं।
विराट

पार्कों की जो भी समस्याएं हैैं। उन पर गौर किया गया है और जल्द ही पार्कों की समस्याओं को दूर भी किया जाएगा।
अभिषेक आनन्द नगर आयुक्त