बरेली (ब्यूरो ।) शहर के पवन विहार के फेस 1 में बने पार्क में सारी सुविधाएं होने के बाद भी लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पार्क में ओपन जिम तो लगा है, लेकिन देखरेख न होने के चलते यहां लगे ज्यादातर इंस्टू्रमेंट्स जाम हो चुके हैं। यहां रहने वाले ही पार्क की देखरेख और सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे लोग यहां आने से भी कतराने लगे हैं।

पार्क में छोड़ दिए गड्ढे
कॉलोनी में रहने वाले लोग पर्सनल यूज के लिए भी पार्क का इस्तेमाल करते हैं। आए दिन पार्क में पार्टी आदि का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां टैंट लगाने के लिए जगह-जगह गड्ढे कर दिए जाते हैं, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद इन गड्ढों को भरवाने की लोग सुध नहीं लेते हैं, जिससे यहां टहलने के लिए आने वाले लोगों के साथ ही बच्चों को खेलने के दौरान चोट लगने का डर रहता है।

नहीं होती है सफाई
पार्क में पार्टी आदि का आयोजन होने के बाद लोग पार्क की सफाई भी नहीं कराते हैं, जिससे पार्टी का वेस्ट मैटेरियल पार्क में पड़ा रहता है। जिससे पार्क में गंदगी हो जाती है। इसके अलावा पार्क की नियमित सफाई का भी कोई इंतजाम नहीं है, जिससे जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। पार्क में सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यहां डस्टबिन भी रखवाए गए हैं, लेकिन लोग कचरा डस्टबिन में न डालकर पास ही फेंक देते हैं, जिससे पार्क में गंदगी बनी रहती है।

टॉयलेट में लगा ताला
पार्क में पब्लिक यूटिलिटी की सुविधाएं तो हैं, लेकिन उन पर ताला लगा है। पार्क में बने टॉयलेट में लंबे समय से ताला लगा हुआ है। इसके चलते पार्क में आने वाले लोग जरूरत पडऩे पर इसका यूज भी नहीं का पाते हैं। वहीं पार्क में लगा वॉशबेसिन भी खराब पड़ा है।

वर्जन
पार्क में बीचों बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिसकी वजह सेे न तो साइकिलिंग कर पाते हैं और न हीं ही ठीक से खेल पाते हैं। पार्क में गंदगी ज्यादा होने से खेलने आने का मन भी नहीें करता है।
सार्थक

पार्क में सुबह से लोग टहलने के लिए आते हैं। लेकिन इस पार्क में अब पहले से ज्यादा गंदगी रहने लगी है। चारों तरफ वॉकिंग ट्रैक भी बना हुआ नहीं है। ऐसे में कॉलोनी में ही टहल लेते हैं। पार्क में गंदगी की वजह से बैठने का मन भी नहीं करता है।
मोहित

पार्क में जब भी खेलने के लिए आना चाहते हैं तो घर पर सब मना कर देते हैं क्योंकि वहां बहुत गंदगी है जिससे इंफेक्शन होने का डर रहता है। कभी आते हैं तो सिर्फ साइकिलिंग करने अब वह भी गड्डों की वजह से नहीं हो पाती है।
अग्रांश

पार्कों में जल्द ही रेनोरेशन का कार्य शुरु कराया जाएगा। जो भी अव्यवस्थाएं हैं उनको जल्द सही कराने का आदेश दिया गया है। ताकि पार्क की खूबसूती बनी रहे।
अभिषेक आनन्द, नगर आयुक्त