गांधी उद्यान, सीआई पार्क, दामोदर पार्क और पंत पार्क पर खर्च करेगा सवा 6 करोड़

गांधी उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन, छोटा रेस्टोरेंट व टॉय ट्रेन चलाने की योजना बनी

BAREILLY: दशकों तक शहर के पार्को की बदहाली पर आंख मूंदने वाला नगर निगम अब सुपरफास्ट मोड में हरियाली बचाने की मुहिम पर जुटा है। आई नेक्स्ट की हरियाली बचाओ मुहिम शुरू करने के बाद शहर के पार्को की सूरत-ए-हाल बदलने को निगम एक के बाद एक योजनाओं को लागू कर रहा है। रिलायंस टेलीकॉम कंपनी को शहर के 4 पार्को को संवारने की जिम्मेदारी सौंपने के बाद निगम खुद भी इन चार बड़े पार्को को डेवलेप करने की तैयारी में है। शहर के इन चार बड़े पार्को को संवारने के लिए निगम अपने खजाने में से सवा 6 करोड़ रुपए खर्च करेगा। निगम की मंशा इन पार्को को 'आदर्श पार्क' की तर्ज पर डेवलेप करने की है जिससे शहर के अन्य पार्को को भी संवारने व उनकी देखरेख के लिए एक नजीर पेश हो सके।

खास योजना, खास बजट

नगर निगम की ओर से शहर के गांधी उद्यान, सीआई पार्क, सेठ दामोदर पार्क और जीबी पंत पार्क के लिए खास योजना प्रस्तावित है। जिसके तहत इन पार्को को आदर्श पार्क के नजरिए से रेनोवेट व संवारा जाए। इसके लिए नगर निधि से सवा 6 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसमें भी गांधी उद्यान के लिए 3.35 करोड़ रुपए व सेठ दामोदर पार्क, सीआई पार्क और जीबी पंत पार्क के लिए एक- एक करोड़ रुपए लगाए जाने की योजना है। गांधी उद्यान के लिए निगम की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर जारी भी कर दिया गया है।

लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन

शहर के सबसे बड़े और हरियाली के लिहाज से समृद्ध गांधी उद्यान पर निगम की नजरें ज्यादा इनायत हुई हैं। निगम बरेली के इस सबसे पॉपुलर पार्क में एक म्यूजिकल फाउंटेन लगवाएगा। इससे पहले शहर में निगम के किसी भी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। राजधानी लखनऊ के लोहिया पार्क की तर्ज पर बनने वाले इस म्यूजिकल पार्क के अलावा गांधी उद्यान में कैंटीन के अलावा एक छोटा रेस्टोरेंट खोलने की भी तैयारी है। जहां पार्क में आने वाले लोगों को बेहतरीन स्नैक्स व फूड का लुत्फ भी उठाने को मिले।

बनेगा िकड्स जोन

गांधी उद्यान में बड़ों के लिए म्यूजिक और लजीज खाने का इंतजाम कराने के साथ ही निगम छोटे बच्चों को भी तोहफा देने की तैयारी में है। गांधी उद्यान में बच्चों के लिए अलग से एक किड्स जोन डेवलेप किया जाना है। जिसमें बच्चों के लिए आकर्षक झूले व स्लाइड्स लगाई जाएंगी। हालांकि गांधी उद्यान में पहले से ही बच्चों के लिए कुछ झूले लगे हैं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं। इसके अलावा निगम पार्क में एक टॉय ट्रेन शुरू करने की भी योजना है। जिम्मेदार इस प्रोजेक्ट पर मंथन कर रहे हैं लेकिन फिलहाल इसे मंजूरी मिलना अभी बाकी है।

सीआईपार्क में भी फाउंटेन

प्रेमनगर में निगम के एक और बड़े पार्क सीआई पार्क को भी संवारे जाने की कवायद तेज है। निगम इस पार्क में भी एक फाउंटेन लगवाएगा। हालांकि यह फाउंटेन नॉर्मल ही रहेगा और लोगों को म्यूजिक का मजा नहीं देगा। लेकिन पार्क में दूसरी सुविधाओं पर खासा ध्यान रहेगा। सीआई पार्क में बच्चों के लिए झूलों के अलावा कैंटीन की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा पार्क में मेल व फीमेल टॉयलेट्स की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं लोगों के बैठने के लिए शेड्स भी बनवाएं जा रहे हैं।

चमकेंगी दामोदर पार्क की दीवारे

चौकी चौराहा के पास बने सेठ दामोदर पार्क को सुधारने व संवारने के लिए भी बजट जारी कर दिया गया है। करीब एक करोड़ रुपए के बजट से इस पार्क की सबसे पहले दीवारें रेनोवेट की जाएंगी। इसके अलावा सेठ दामोदर पार्क व जीबी पंत पार्क दोनों में ही मेल-फीमेल टॉयलेट्स, बैठने के लिए दो शेड्स, बैठने के लिए बेंच, लाइटिंग, ग्रिल व दीवारों पर रंग रोगन और जॉगर्स के लिए फुटपाथ बनाए जाएंगे। इन पार्को को रेनोवेट करने के बाद इनमें विविध फूलों के पौधे लगाए जाएंगे।

मेयर ने िदए निर्देश

शहर के इन पार्को को संवारने की कवायद में होने वाली देरी पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। रिलायंस कंपनी की ओर से हुई देरी पर मेयर ने निर्माण विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि कंपनी से पार्को का एस्टीमेटेड बजट तैयार करवाएं। अगर कंपनी एस्टीमेटेड बजट तैयार नहीं कर पा रही तो मेयर ने ऐसी दशा में निगम के जिम्मेदारों को ही पार्को का एस्टीमेट तैयार करने को कहा है। मेयर ने कंपनी के तहत होने वाले पार्को के ब्यूटीफिकेशन का काम सब स्टैंडर्ड न होने पर चेताया है। इसके अलावा निगम निधि से होने वाले काम की भी क्वालिटी खराब न होने के निर्देश दिए हैं।

----------------------------------

अगले साल पार्को को मिलेंगे तीन करोड़

शहर के पार्को को संवारने के लिए अगले साल निगम से जारी करेगा तीनगुना बजट

BAREILLY:

शहर के पार्को को बेहतर बनाने व उन्हें उनके पुराने रूप में संवारने के लिए नगर निगम अगले साल से अपने खजाने का मुंह और खोलने की तैयारी में है। निगम अगले वित्तीय बजट में शहर के पार्को की मेंटनेंस व रेनोवेशन के लिए फ् करोड़ रुपए जारी करेगा। शहर के पार्को की खराब हालत और उनके लिए दिए गए मौजूदा बजट को काफी न मानते हुए निगम के जिम्मेदार ऐसा कदम उठा रहे हैं। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने पार्को की बेहतरी व खूबसूरती के लिए अगले साल से मौजूदा बजट के मुकाबले तीन गुना बजट जारी किए जाने का भरोसा दिया है।

रंग लाई आई नेक्स्ट मुहिम

शहर के पार्को की बदहाली और उपेक्षा पर आईनेक्स्ट ने निगम के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान खींचने का बीड़ा उठाया। आई नेक्स्ट ने पार्को का दर्द उन्हीं की जुबानी से बयां कर निगम को इस ओर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। मेयर ने आगे बढ़कर शहर में दम तोड़ रहे पार्क और खत्म हो रही हरियाली को बचाने के लिए बोर्ड बैठक में विशेष प्रस्ताव पास कराया। जिसमें पहली बार निगम के इतिहास में पार्को को संवारने व मेंटनेंस करने के लिए अलग से एक करोड़ रुपए का बजट पास हुआ। शहर में निगम के कुल क्0ख् छोटे बड़े पार्क हैं। एक करोड़ रुपए में सभी का कायाकल्प न होने की स्थिति में निगम फेज वाइस पार्को का रेनोवेशन करा रहा है। इसी कड़ी में अगले साल से तीन करोड़ रुपए से पार्क संवारे जाएंगे।

-------------------------------

शहर के ब् बड़े पार्को को संवारने के लिए निगम निधि से सवा म् करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। गांधी उद्यान के लिए सवा फ् करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पास है। इन पार्को को आदर्श पाक की तर्ज पर रेनोवेट किया जाएगा। वहीं अगले साल से शहर के पार्को के लिए तीन करोड़ रुपए का बजट जारी किया जाएगा। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर