- नगर निगम भवन का पार्क ही पानी के लिए तरसा

- 19 जून से टंकी में खराबी, पार्क की सफाई भी बदहाल

- माली की लगातार तीन कंप्लेन पर भी नहीं चेते जिम्मेदार

BAREILLY : शहर के पार्को की बदहाल तस्वीर देखने के बाद भले ही नगर निगम ने इस ओर अपनी नींद तोड़ पार्को की सुध ली हो, लेकिन अपने ही आंगन के पार्क की बदहाली नगर निगम की नजरों से दूर है। शहर के पार्कों को संवारने के लिए निगम ने बजट में एक करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं, पर अपने ही ऑफिस का पार्क पानी के लिए मोहताज हो गया है। निगम के सेंट्रल पार्क में पिछले क्भ् दिनों से पानी की किल्लत है। पार्क में पानी की सप्लाई के लिए बनी टंकी में क्भ् दिनों से खराब है, लेकिन जिम्मेदारों का न तो इस ओर ध्यान गया और न ही पार्क को पानी देने की व्यवस्था ही की गई।

तीन कंप्लेन, काम नहीं

निगम के सेंट्रल पार्क की पानी की टंकी क्8 जून को खराब हो गई थी। इस पर पार्क के माली ने क्9 जून को निगम की कंप्लेन सेल में शिकायत दर्ज कराई। ख्क् जून तक टंकी की खराबी दूर करने की कोई कोशिश नहीं हुई तो माली ने ख्क् जून को मेयर को इसकी जानकारी दी। मेयर ने शिकायत तो सुनी, लेकिन कंप्लेन लेटर फॉरवर्ड नहीं हुई। इसके बाद माली ने ख्7 जून को नगर आयुक्त को पार्क की खराब टंकी और बिना पानी की सप्लाई के पौधों के खराब होने की जानकारी दी, लेकिन इस बार भी अपने ही पार्क को जल का जीवन देने में जिम्मेदार फिसड्डी रहे।

बारिश ने बुझाई प्यास

अपनों की अनदेखी के शिकार बने निगम के पार्क की हालत बिना पानी क्9 से फ्0 जून तक खराब रही। पार्क की घास और पौधों को पानी न मिलने से वह सूखने लगे। माली की कंप्लेन के बाद भी निगम की ओर से टैंकर की व्यवस्था कर भी पौधों को पानी नहीं दिलाया गया। अपने ही घर में निगम की इस बेरुखी से तरस रहे पार्क को आखिरकार प्री-मानसून बारिश से राहत मिली। फ्0 जून की रात जमकर बरसे पानी से पार्क के सूख रहे पौधो को पानी मिला।

बदहाल है सेंट्रल पार्क

निगम का यह सेंट्रल पार्क भले ही हरियाली के मामले में बाकियों से बेहतर हो, लेकिन बदहाली से इसका भी नजदीकी रिश्ता है। पार्क में बनाया कीमती फाउटेंन लंबे अर्से से खराब पड़ा है। वहीं पार्क में उगी घास पिछले कई दिनों से नहीं काटी गई। हरी घास में डिस्पोजल और पान की पींके भी नजर आती हैं। वहीं पार्क में बेरोकटोक बाहरी लोगों का आना जाना भी लगा रहता है। जो कूड़ा व गंदगी फैलाने की वजह बने हैं। माली होने के बावजूद पार्क की रेगुलर मेंटनेंस में कमी है।

पार्क में पानी की प्रॉब्लम है, स्टाफ को टंकी का फॉल्ट सही कराने को कहा है। इसे सही कराने में लापरवाही हुई है। जलकल को पानी का टैंकर लाकर पार्क में पानी देने की व्यवस्था करने को कहा है।

- डॉ। आईएस तोमर, मेयर