BAREILLY: हसबैंड की बात अलग है, मैं जेठ की मार बर्दाश्त नहीं करूंगी। अगर मुझसे कोई गलती हुई तो सजा पति दे सकता है न कि जेठ। इतना कहते ही महिला अपने जेठ से भिड़ गई। पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से उसे संभाला। यह नजारा देखने को मिला पुलिस लाइंस में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में।

जेठ के खिलाफ हल्ला बोला

हाफिजगंज निवासी सबाना (परिवर्तित नाम) की शादी आठ साल पहले करमपुर चौधरी इज्जतनगर में रहने वाले एक युवक से हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही जेठ उसे परेशान कर रहा है। जरा-जरा सी गलती पर वह मारता है। पति भी उसके साथ मारपीट करता है। इसकी वजह से वह मायके में रह रही है। न्याय की आस में उसने परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई थी। शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया था, जहां महिला ने अपने जेठ के खिलाफ हल्ला बोल दिया। उसका गुस्सा देख महिला पुलिसकर्मी भी सकते में आ गईं। देखते ही देखते जेठ भी अपनी बहू से भिड़ गया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर पंचायत चली लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसी तरह एक अन्य मामले में इज्जतनगर से आई एक महिला का आरोप था कि उसके ममिया ससुर ने उसके घर पर कब्जा कर लिया है। जब उसने विरोध किया तो ममिया ससुर ने उसे इस कदर पीटा कि उसकी टांग टूट गई। इस मामले में भी कोई हल नहीं निकला।

कुल मामले: फ्0

समझौता-8