- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डेली पहुंच रहे निमोनिया के चार से पांच केस
-अक्टूबर में दो बच्चों की निमोनिया से हो गई थी मौत
बरेली: सर्दी बढ़ने के साथ बच्चों में निमोनिया तेजी से हो रहा है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्टिपल में डेली चार से पांच बच्चे निमोनिया के पहुंच रहे हैं। वहीं एक हफ्ते में 30 बच्चों में निमोनिया की पुष्टि हुई है। थर्सडे को भी चाइल्ड वार्ड में निमोनिया के पांच बच्चे एडमिट हुए जबकि 16 बच्चे पहले से ही एडमिट हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी बढ़ी है। बड़ों की तुलना में बच्चों की इम्यूनिटी पॉवर कम होती है जिस कारण बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं।
दो बच्चों की गई थी जान
अक्टूबर में निमोनिया के चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दो बच्चों की जान चली गई थी। ये बच्चे भमोरा और मीरगंज के थे। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पेरेंट्स को अलर्ट रहने की जरूरत है। ऐसे मौसम में बच्चों पर खास ध्यान देनी चाहिए।
ये हैं लक्षण
बलगम वाली खांसी, कंपकपी वाला बुखार, सांस लेने में दिक्कत, वही तेजी से सांस लेना, सीने में दर्द या बेचैनी और भूख कम लगना, ऐसे लक्षण होने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं।
ऐसे करें बचाव
- बच्चे को गर्म और साफ पानी दें
- गर्म कपड़े पहनाएं और सिर को भी कवर रखें
- लगातार सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरी परमर्श लें।
- आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
संास लेने में थी दिक्कत
बच्चे को यहां एडमिट किए चार दिन हुए हैं, बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। यहां जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई।
सोंधश्री, बदायूं।
2. बच्चे की उम्र 6 महीने की है। चार दिन पहले बच्चे को ठंड लग रही थी, यहां निमोनिया की पुष्टि हुई है फिलहाल अब बच्चे की हालत ठीक है।
वसीम, बारादरी।
मौसम में ठंडक बढ़ने से निमोनिया का प्रकोप बढ़ रहा है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिस कारण बच्चे इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं।
डॉ। वागीश वैश्य, वरिष्ठ फिजीशियन, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल