BAREILLY: आरयू की गलती से एक और क्वेश्चन पेपर लीक होते-होते बच गया। दरअसल कॉलेज को भेजे गए क्वेश्चन पेपर के पैकेट पर आरयू ने गलत डेट मेंशन कर दी। एग्जाम होने की डेट से एक हफ्ते पहले की डेट मेंशन कर दी। ऐसे में एग्जाम से कई दिन पहले ही क्वेश्चन पेपर का बंडल खुल जाता और पेपर लीक जाता। मामला पकड़ में आने के बाद अब आरयू ने इसे सही करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एमए फर्स्ट ईयर का सेकेंड पेपर फ्0 अप्रैल को थर्ड पाली में होना है। लेकिन कॉलेजेज को इस सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर के बंडल पहुंचाए गए हैं उस पर ख्ब् अप्रैल को खोलने की डेट मेंशन की गई है। ऐसे में करीब म् दिन पहले क्वेश्चन पेपर खोलने की डेट मेंशन कर आरयू ने खुद ही मुसीबत मोल ले ली। अब सभी कॉलेजेज को इसमें सुधार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आरयू ने कहा है कि पेपर फ्0 अप्रैल को थर्ड पाली में ही खोले जाएं।