गौरी शंकर इंटर कॉलेज में दूसरी बार पेपर लीक होने की सूचना

BAREILLY:

बोर्ड एग्जाम में थर्सडे को हुए इंग्लिश के सेंकेंड पेपर में एक बार फिर पेपर लीक कर खरीदे जाने की घटना सामने आयी। पिछले पेपर्स में भी ऐसी घटनाओं की खबरें छाई रही थी और साक्ष्य के अभाव में अधिकारी इन्हें फर्जी बता कर पिंड छुड़ा रहे थे। थर्सडे को गौरी शंकर इंटर कॉलेज में दूसरी बार पेपर लीक कर फोटो कॉपी बेचे जाने की सूचना ने हलचल मचाई।

सचल दस्ते के हाथ नही लगा पेपर

डीआईओएस को दोपहर ख्:ब्भ् मिनट पर फोन पर किसी ने आंवला के गौरी शंकर इंटर कॉलेज-गुलडि़या में पेपर बेचे जाने की इंफार्मेशन दी। इस खबर पर डीआईओएस ने सचल दल सदस्य गिरीश यादव को इस सेंटर पर भेजा। गिरीश यादव से जांच के बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सेंटर के आसपास की दुकानों पर पेपर बेचे जाने की पूछताछ की गई लेकिन कुछ भी नही मिला। डीआईओएस इन सूचनाओं को नकल माफियाओं द्वारा अधिकारियों को भ्रमित करने का तरीका मान रहे हैं। इसके सेंटर के अलावा किसी अन्य एग्जाम सेंटर से नकल की सूचना नही मिली। डीआईओएस ने नवाबगंज में सेंटर्स पर निरीक्षण किया।