-दोनों छात्रों पर 500-500 रुपए का जुर्माना

BAREILLY: एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में सिगरेट, पान व गुटखा के इस्तेमाल पर बैन है। वेडनसडे बीती रात आरयू के दो स्टूडेंट्स को अपने हॉस्टल रूम मे सिगरेट के पैकेट रखना भारी पड़ गया। उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि आधी रात को शिक्षक अधिकारी हॉस्टल का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान दोनों छात्रों के कमरे में सिगरेट के पैकेट और गुटखा के पाउच मिले। उन्हें इस वजह से चेतावनी तो मिली ही साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ा।

दोनों बीटेक के छात्र

मामला नवीन ब्वॉयज हॉस्टल का है। वेडनसडे बीती रात हॉस्टल वॉर्डन डॉ। विजय बहादुर यादव ने डॉ। जेएन मौर्या के साथ नवीन हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। उन्हें दो छात्रों के कमरों में काफी मात्रा में सिगरेट के पैकेट और गुटखा के पाउच मिले। उन्होंने छात्रों से पूछताछ की तो वे इसके इस्तेमाल से मना करने लगे। हॉस्टल वॉर्डन ने दोनों छात्रों को भविष्य के लिए चेतावनी दी है। साथ ही दोनों पर भ्00-भ्00 रुपए का जुर्माना भी लगाया।