- जुलूस और प्रार्थनाओं के जरिए सेलीब्रेट हुआ पाम संडे
- बैंड व डीजे पर बजते पारंपरिक गीतों से गूंज उठी सड़कें
BAREILLY:
प्रभु यीशू का दुखभोग सत्ता में प्रवेश का दिन यानि पाम संडे को ईसाई समाज के लोगों ने धूमधाम से सेलीब्रेट किया। इस मौके पर सुबह से ही शहर के तमाम गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च के एसोसिएट पास्टर प्रमेंद्र मैसी ने बताया कि प्रार्थनाओं में लोगों ने देश में शांति और विकास की कामना की। दूसरी ओर दोपहर करीब फ् बजे आर्मी सालवेशन चर्च से जुलूस निकाला गया। जिसमें कैथोलिक डायस के बिशप इग्नीसियस डिसूजा समेत सभी गिरिजाघरों के पादरी मौजूद रहे। जुलूस चौकी चौराहा, अय्यूब खां चौराहा से घूमकर वापस बिशप मंडल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सामूहिक प्रार्थना सभा के बाद समाप्त हुई। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद लोगों ने पारंपरिक गीत गाए गए। कार्यक्रम के दौरान पास्टर सुनील सी मैसी, पास्टर अनिल मैसी, पास्टर विलियम सैमुअल अन्य पास्टर व श्रद्धालु मौजूद रहे।