बीसीबी में ऑर्गनाइज नेशनल लेवल की पेंटिंग वर्कशॉप खत्म
अमृतसर, झांसी, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी समेत कई शहरों के कलाकारों ने की शिरकत
BAREILLY: बरेली कॉलेज में ऑर्गनाइज नेशनल लेवल की पेंटिंग वर्कशॉप का फर्स्ट प्राइज कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के जीवन चंद्र तिवारी को मिला। सैटरडे को प्रदर्शनी और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन के साथ वर्कशॉप का समापन हो गया। इसमें अमृतसर, झांसी, रोहतक, अलीगढ़, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी समेत कई शहरों के उभरते कलाकारों ने शिरकत की थी। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
सीनियर्स आर्टिस्ट्स ने किया गाइड
इस ऑकेजन पर भ् वरिष्ठ कलाकारों ने भी शिरकत की। जिन्होंने उभरते कलाकारों को पेंटिंग्स की टेक्निकल टिप्स भी दिए। सेकेंड प्राइज इलाहाबाद के अजय, बीसीबी के रवि श्रीवास्तव को थर्ड प्राइज दिया गया। रणदीप, मंजीत कौर, पजन, मांगेराम और आंकाक्षा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। डिपार्टमेंट की हेड डॉ। मंजू सिंह, डॉ। एसके शर्मा, डॉ। बीबी लाल समेत कई टीचर्स मौजूद रहे।