एक तिहाई कीमत में खरीदता था
मोनू पटेल की निशानदेही पर थर्सडे को पकड़ा गया सुशील रिठौरा का रहने वाला है। छीने गए सभी कुंडल मोनू उसे एक तिहाई कीमत पर बेचता था। इसके बाद सुशील कुंडल के सोने से दूसरे जेवर बनाकर बेच देता था। एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने बताया कि मोनू के पिता का नाम मुन्ना लाल है। मोनू कलारी इज्जतनगर का रहने वाला है। फिलहाल वह गणेश नगर में किराए के कमरे में रह रहा था। वारदात में महेश नाम का युवक भी उसका साथ देता था। फिलहाल वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है। मोनू के पकड़े जाने से कई वारदातों का खुलासा हुआ है।
जमानत के लिए स्नैचिंग
पूछताछ में मोनू ने बताया कि उसका भाई सोनू पटेल भी कई वारदातों को अंजाम देता रहा है। वह मोबाइल चोरी करता था। इसके बाद वह जोगीनवादा निवासी महेश के संपर्क में आया। वह उसके साथ मिलकर स्नैचिंग करने लगा। महेश 10वीं का छात्र है। जेल से वापस आने के बाद मोनू को उसके पिता ने एक बाइक खरीदकर दी। उसी से वह वारदातों को अंजाम देता था। उसने बताया कि बढ़ते खर्चों और भाई को हाईकोर्ट से जमानत दिलाने के लिए ही वह यह काम कर रहा था।
किराएदार का वैरीफिकेशन जरूर कराएं
एसएसपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए मोनू किराए के कमरे में रहता था और कुछ दिनों में इसे बदल देता था। एसएसपी ने बरेलियंस से गुजारिश की है कि वह अपने मकान में कमरा देने से पहले किराएदार का पुलिस से वैरीफिकेशन जरूर करा लें। इससे अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी।