- शासन की ओर से 11 हजार लाभार्थियों को विभाग को दिया था लक्ष्य
- कोरोना के चलते 50 फीसदी लोगों ने ही लिया ओटीएस का लाभ
बरेली : बरेलियंस के लिए यह खबर काम की है। 31 जनवरी यानि कल से वन टाइम सेटलेमेंट योजना का लाभ बरेलियंस नहीं ले पाएंगे। 31 जनवरी से योजना बंद की जा रही है। विभाग ने इस बाबत चीफ इंजीनियर परिसर में नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं।
इतना मिला था लक्ष्य
विभागीय अफसरों के अनुसार योजना के अंतर्गत 11975 कंज्यूमर्स थे जिन पर विभाग का करीब 18 करोड़ का बिल बकाया है। इनको योजना का लाभ लेने के लिए चिहिंत किए गए थे लेकिन महज 75 फीसद कंज्यूमर्स ने ही योजना का लाभ लिया है वहीं देहात क्षेत्र में ये ग्राफ 65 फीसदी तक ही पहुंचा है।
इतना मिलता है लाभ
ओटीएस योजना में रजिस्टर्ड कंज्यूमर्स को अपने मूल बकाया बिल में हर माह दो फीसदी का रियायत दी जाती है। जिसको सरचार्ज माफी भी कहा जाता है। ये लाभ व्यवसायिक श्रेणी में आने वाले कंज्यूमर्स के लिए ही शुरु की गई थी।
जल्द योजना से जुड़ें
विभागीय अफसरों के अनुसार अभी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जनवरी तक का समय है उपभोक्ताओं से अपील है कि अपना रजिस्ट्रेशन कराकर सरचार्ज माफी का लाभ पाएं।
ओटीएस योजना 31 जनवरी को समाप्त हो रही है। शहर में टारगेट के सापेक्ष करीब 75 फीसदी कंज्यूमर्स ने इसका लाभ लिया है। अन्य से अपील है कि निर्धारित डेट से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।
एनके मिश्र, एसई अर्बन।