अनाथालय मैनेजमेंट के साथ पुलिस की लापरवाही भी आई सामने
पुलिस ने मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने की कही बात
BAREILLY: कोतवाली स्थित अनाथालय में एक युवती का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार का मामला सामने आया है। अनाथालय की ओर से पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जब पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। इस मामले में अनाथालय के साथ-साथ पुलिस की भी लापरवाही सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अनाथालय के मैनेजर को कारण बताओ नोटिस देने की बात कह रही है।
साढ़े नौ बजे दी सूचना
अनाथालय से मंडे रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी गई थी कि क्ब् वर्षीय अंजलि की बीमारी से मौत हो गई है। अंजलि का पोस्टमार्टम करा लिया जाए। ट्यूजडे सुबह जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि अंजलि का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनाथालय पहुंचे चौकी इंचार्ज को अंजलि की उम्र तब ख्क् साल बताई गई। बताया गया कि अंजलि मानसिक रूप से बीमार थी। उसकी तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार करने पर चौकी इंचार्ज धमेंद्र ने नाराजगी जाहिर की।
दोनों गा रहे अपना-अपना राग
इस मामले में मैनेजर अमृतलाल का कहना है कि उन्होंने पुलिस को मंडे शाम को ही लिखित सूचना दी अंजलि का पोस्टमार्टम करा लिया जाए नहीं तो वह सुबह अंतिम संस्कार कर देंगे। जबकि पुलिस का कहना है कि सुबह पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मैनेजर को कहा गया था।
मंडे रात में अनाथालय में किशोरी की मौत की सूचना दी गई थी। अनाथालय मैनेजमेंट को सुबह पोस्टमार्टम के लिए कहा गया था लेकिन बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया। अधिकारियों के निर्देश पर मैनेजर को नोटिस भेजा जा रहा है।
धर्मेद्र कुमार, चौकी इंचार्ज बिहारीपुर