-पुलिस ने मास्टर जी को दोबारा ऐसा न करने की दी चेतावनी
BAREILLY: अनाथालय में मास्टर जी के थप्पड़ से मासूम इतना डर गया कि वह कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने बच्चे की बात सुनकर मास्टर जी को भी बुला लिया। पुलिस के सामने मास्टर जी काफी डर गए और अपनी गलती मानते हुए दोबारा ऐसा ना कहने की बात की। इस पर पुलिस ने बच्चे और मास्टर दोनों को अनाथालय में वापस भेज दिया।
तीन साल से था अनाथालय में
कोतवाली एरिया में स्थित अनाथालय में क्फ् साल का लड़का तीन साल से रह रहा है। वेडनसडे को अनाथालय में नए मास्टर जी ने ज्वाइन किया था। बच्चे ने बताया कि थाली गंदी होने पर मास्टर जी ने उसे कई थप्पड़ मार दिए। वहीं मास्टर जी का कहना है कि मैनेजमेंट की टीम निरीक्षण कर रही थी। बच्चे से थाली हटाने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना तो उन्होंने उसकी गर्दन पर हाथ रखकर साइड किया था। एसएचओ ने बिहारीपुर चौकी इंचार्ज को मामले में लिखित शिकायत मिलने पर मास्टर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।