बरेली (ब्यूरो)। नुपुर शर्मा प्रकरण में 17 जून को जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन के एलान को लेकर एडीजी ने सख्त रुख अपनाया है। स्पष्ट कर दिया है कि बरेली के साथ जोन के सभी नौ जनपदों बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर में धारा 144 लागू है। ऐसे में प्रशासन से अनुमति प्राप्त किए बिना धरना प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। लिहाजा, अभी सचेत किया जा रहा है। बावजूद ऐसा करने वाले आयोजक व प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जारी किया अलर्ट
यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि आगे भी इस तरह का कोई कृत्य करेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैधानिक कृत्य में शामिल लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर तक की कार्रवाई की जाएगी। एडीजी जोन कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई। बता दें कि नुपुर शर्मा प्रकरण में 17 जून को आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन का एलान किया है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। इंटरनेट मीडिया पर पल-पल की निगरानी की जा रही है। बरेली पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी भडक़ाऊ पोस्ट का समर्थन ना करें। पोस्ट को शेयर ना करें। प्रदर्शन में शामिल ना हो। शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी सहयोग करें। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रदर्शन च्ें बच्चों को शामिल करना अपराध
एडीजी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से जानकारी मिली है कि प्रदर्शन में महिलाअच्ं व बच्चों को साथ लेकर इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने का एलान किया गया है। किसी भी प्रदर्शनच्में बच्चों को शामिल करना अपराध है।

आपत्तिजनक पोस्ट पर जिले में अब तक पांच पर दर्ज हो चुका है मुकदमा
एसएसपी रोहित ङ्क्षसह सजवाण ने बताय कि नुपूर प्रकरण के बाद आपत्तिजनक पोस्ट पर अब तक जिले में पांच मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। इनमे कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। दो आरोपित रेहान व प्रदीप कुमार देवल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया को नफरत नहीं जोडऩे का माध्यम बनाए। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

वर्जन
जोन में धारा 144 लागू हैं। ऐसे में बगैर अनुमति प्रदर्शन पर आयोजक व उसमे शामिल लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अवैधानिक कृत्य पर गैंगस्टर तक कार्रवाई होगी। किसी भी दशा में कानून-व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
- राजकुमार, एडीजी, बरेली जोन