-परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया निर्देश, बगैर लेट फीस के फिल कर सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा फार्म
-पहले 31 मार्च थी लास्ट डेट, अब 16 अप्रैल तक फिल करें परीक्षा फार्म, 17 तक महाविद्यालय में हार्ड कॉपी करें जमा
बरेली: एमजेपीआरयू ने मेन एग्जाम परीक्षा फार्म फिल करने के लिए स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया है। स्टूडेंट्स के लिए अच्छी बात है कि एमजेपीआरयू ने बगैर लेट फीस के परीक्षा फार्म फिल कर सकेंगे। अब जो स्टूडेंट्स किसी कारण अपना रेग्यूलर परीक्षा फार्म या फिर प्राइवेट परीक्षा फार्म फिल करने से रह गए थे वह अब परीक्षा फार्म फिल कर सकते हैं।
14 अप्रैल से शुरू
एमजेपीआरयू परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह की तरफ से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि स्टूडेंट्स को 14 अप्रैल से वेबसाइट ओपन कर दी जाएगी। परीक्षा फार्म 16 अप्रैल तक फिल कर फीस जमा करनी होगी। जबकि पूर्ण रूप से फिल किए गए परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी 17 अप्रैल तक महाविद्यालय में जमा करनी होगी। ज्ञात हो प्राइवेट परीक्षा फार्म फिल करने की पहले लास्ट डेट 31 मार्च थी। जिसमें कुछ स्टूडेंट्स अपना परीक्षा फार्म फिल करने से छूट गए थे।
रेग्यूलर की भी बढ़ाई डेट
एमजेपीआरयू ने रेग्यूलर परीक्षा फार्म फिल करने से छूटे स्टूडेंट्स को भी 16 अप्रैल तक मौका दिया है। ज्ञात हो पहले रेग्यूलर परीक्षा फार्म फिल करने की लास्ट डेट 31 मार्च थी। अब 14 से 16 अप्रैल तक परीक्षा फार्म ऑनलाइन फिल कर सकेंगे जबकि 17 अप्रैल तक फार्म की हार्ड कॉपी को महाविद्यालय में जमा करेंगे। परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी किए गए पत्र में बताया कि यूजी में बीए, बीएससी व बीकॉम एवं पीजी में एमएससी, एमए व एमकॉम के रेग्यूलर एवं भूतपूर्व स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म व एकल विषय एवं विशेष अनुमति खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा तथा पर्यावरण विज्ञान के स्टूडेंट्स को मौका दिया गया है। ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो किसी कारण अपना परीक्षा फार्म फिल नहीं कर पाएं हैं वह ऑनालाइन परीक्षा फार्म फिल कर सकते हैं। एमजेपीआरयू की तरफ से बताया गया है कि इसके बाद अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा।