बटलर प्लाजा में उद्घाटन के दिन मोबाइल शॉप से 30 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मौसेरे भाई विंदा के जिंदा होने का भी किया खुलासा

BAREILLY: बटलर प्लाजा में उद्घाटन वाले दिन ही मोबाइल शॉप से फ्0 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड देवकुमार आराम से बिहार में मोबाइल शॉप खोलकर बैठा हुआ था। उसने कुछ मोबाइल नक्सली एरिया और कुछ मोबाइल नेपाल में बेच दिए थे। पुलिस ने उसे फ्राइडे सुबह स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से भ्0 मोबाइल चार्जर, ख्ख् ईयरफोन, ब्0 मोबाइल कवर, भ् मेमोरी कार्ड, क् मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। उसकी गिरफ्तारी से एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीगंज में जिस विंदा की अपहरण और हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज हुई थी वह बिहार में जिंदा रह रहा है।

नेपाल में बेच दिए थे ज्यादातर मोबाइल

ख्भ् सितंबर ख्0क्ब् को बटलर प्लाजा में हरीश मौर्या की शॉप से उद्घाटन की रात में ही सेंधमारी कर करीब फ्0 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में सीबीगंज निवासी गोविंद और उसके मौसेरे भाई नवाबगंज निवासी सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस चोरी का मास्टरमाइंड दोनों का मामा देव कुमार था। सुनील ने पुलिस रिमांड के दौरान देव के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस की एक टीम बिहार में देव की गिरफ्तारी के लिए गई हुई थी। देव कुमार बिहार में मोबाइल शॉप चला रहा था। पुलिस किसी को पकड़ न सके इसलिए मोबाइल बिहार के नक्सली एरिया और नेपाल में बेच ि1दए गए थे।

देव पर लड़की के अपहरण का भी है केस

देव कुमार काफी शातिर है। उस पर बीते साल बिहार के नरपतगंज में एक लड़की का अपहरण कर बंधक बनाकर रखने की धाराओं में एफआईआर दर्ज थी। यही नहीं उस पर ख्008 में पंचकुला चंडीगढ़ में भी मोबाइल शॉप में चोरी करने की एफआईआर दर्ज हुई थी। वह कुछ दिनों तक जेल में भी रहा था। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने मौसेरे भाई विंदा के बारे में भी एक बड़ा खुलासा किया है।

बिहार में जिंदा है विंदा

देव ने बताया कि विंदा सरनिया सीबीगंज का रहने वाला है। उसकी मौसी उर्मिला ने सीबीगंज थाना में ख्009 में विंदा के अपहरण होने और हत्या की आंशका की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। जबकि विंदा बिहार में जिंदा है। वह बिहार में आराम से रहकर काम भी कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने सीबीगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी है और विंदा की पूरी डिटेल निकाली जा रही है।

बटलर चोरी के मास्टरमाइंड देव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने मौसेरे भाई विंदा के जिंदा होने की बात कही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी फ‌र्स्ट