स्नैचर का किया था विरोध

40 वर्षीय गजाला कुतुबखाना कोतवाली में रहती है। वह सुभाषनगर थाने के ईटउआ स्थित लघु सिंचाई विभाग में क्लर्क हैं। गजाला सुबह अपने घर से ऑफिस स्कूटी से जा रही थीं। रास्ते में चौपुला पुल से उतरते ही गन्ना मिल के पास ट्रैफिक ज्यादा होने पर उन्होंने स्कूटी रोक दी। इसी दौरान एक बाइक सवार उनके पास रुका। इसके बाद उसने गजाला की चेन झपटने की कोशिश की। गजाला ने हिम्मत दिखाते हुए चेन पकड़ ली, लेकिन बाइक सवार ने झटका दे दिया और वो स्कूटी से गिर गई। झटके में स्नैचर भी बाइक से गिर गया, लेकिन वह सामने खड़ी बस की साइड का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। इस दौरान स्नैचर के हाथ में चेन आ गई, लेकिन लॉकेट गजाला के हाथ में ही रह गया। पुलिस ने गजाला की तहरीर पर केस रजिस्टर कर लिया है।

 

सड़कों पर चलना मुश्किल

बीते दिनों शहर में लगे कफ्र्यू के बाद पुलिस के पुख्ता सिक्योरिटी की पोल स्नैचिंग की ये घटनाएं खोलने के लिए काफी हैं। बीते एक सप्ताह में ही स्नैचिंग की छह वारदातें हो चुकी हैं। इनमें से एक ही दिन में प्रेमनगर में तीन स्नैचिंग हो चुकी हैं। स्नैचिंग की वारदातों को स्टूडेंट्स भी अंजाम दे रहे हैं। पिछली दिनों हुई वारदातों में से एक भी पुलिस सुलझा नहीं पाई है। हालांकि, एक मामले में पीडि़त महिला ने ही हिम्मत और समझदारी दिखाकर एक स्नैचर को अरेस्ट करने में पुलिस की मदद की थी।

एक सप्ताह में स्नैचिंग की वारदातें

27 अगस्त

-बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर में बाइक सवार स्टूडेंट्स ने बुजुर्ग महिला की चेन छीनी

25 अगस्त

-प्रेम नगर थाना एरिया में कोहाड़ापीर के पास बाइक सवारों ने रिक्शे पर भाभी के साथ जा रही महिला का कुंडल छीना।

-प्रेमनगर थाना क्षेत्र में धर्मकांटा के पास पति के साथ बेटे के घर पैदल जा रही बुजुर्ग महिला की बाइक सवारों ने कुंडल छीन लिया।

-प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक हॉस्पिटल से लौट रही महिला की बाइक सवारों ने चेन छीन ली।

23 अगस्त

-बारादरी में बियावान कोठी के पास बाइक सवारों ने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला का कुंडल छीना।

इन बातों का रखें ध्यान

-बहुत जरूरी न हो तो कुंडल और चेन पहनकर बाहर ना निकलें

-अगर निकलें भी तो इन्हें दुपट्टे या पल्लू से छिपाकर चलें

-घर से अकेले ना निकलकर किसी पुरुष के साथ निकलें

-भीड़-भाड़ एरिया में ज्यादा रहे अलर्ट

-बाइक सवारों पर भी रखें पूरी नजर

-अगर कोई कुंडल या चेन छीनने की कोशिश करें तो घबराए नहीं बल्कि तुंरत शोर मचाएं

-संभव हो तो बाइक का नंबर जरूर नोट कर लें

-वारदात होने पर मामले की सूचना पुलिस को देने में कोई देरी न करें